26 सेवानिवृत्त शिक्षकों का हुआ सम्मान समारोह

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा रविवार को मंदाकिनी अतिथि गृह कालूपुर मे मार्च 25 मे सेवानिवृत्त हुये 26...

May 19, 2025 - 10:57
May 19, 2025 - 10:58
 0  86
26 सेवानिवृत्त शिक्षकों का हुआ सम्मान समारोह

अपने विद्यालय मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले 150 शिक्षकों का हुआ सम्मान

चित्रकूट। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा रविवार को मंदाकिनी अतिथि गृह कालूपुर मे मार्च 25 मे सेवानिवृत्त हुये 26 शिक्षकों व अपने विद्यालय मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले 150 शिक्षकों  के सम्मान के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि प्राचार्य डायट शिवरामपुर डा आदर्श कुमार त्रिपाठी, अति विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी बीके शर्मा व वित्त एवं लेखाधिकारी वेदप्रकाश सिंह की गरिमामयी उपस्थिति मे सम्पन्न  हुआ। कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे एनपी सिंह खण्ड शिक्षाधिकारी रामनगर, मिथिलेश कुमार खण्ड शिक्षाधिकारी मानिकपुर, केडी पाण्डेय खण्ड शिक्षाधिकारी मऊ व अतुल दत्त तिवारी खण्ड शिक्षाधिकारी चित्रकूट का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। विशेष वक्ता के रूप मे ’स्वयं को खोजो’ मिशन से जुडे हुये सौरभ अग्रवाल अधिवक्ता अलीगढ व विजेन्द्र कुमार शर्मा डायरेक्टर एन सीसी स्कूल खैर अलीगढ की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

मुख्य अतिथि व समस्त अति विशिष्ट व विशिष्ट अतिथियों द्वारा समस्त सेवानिवृत्त शिक्षकों को अंगवस्त्र, रामचरित मानस, कुरान शरीफ, भगवान श्री राम, मक्का-मदीना की फोटो व छाता देकर सम्मानित किया गया। सभी उत्कृष्ट शिक्षकों को अंगवस्त्र पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सभी अतिथियों के लिए स्वागत उद्बोधन अखिलेश पाण्डेय जिलाध्यक्ष व आभार प्रदर्शन आलोक गर्ग वरिष्ठ उपाध्यक्ष द्वारा किया गया। शिक्षिका पूजा तिवारी द्वारा सरस्वती वंदना व वंदना यादव द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम दो सत्रों मे सम्पन्न हुआ, प्रथम सत्र उद्घाटन का संचालन साकेत बिहारी शुक्ला व समापन का संचालन अरुण श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने मे संगठन के समस्त पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा, सभी के सहयोग से भव्य और ऐतिहासिक कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0