चित्रकूट में मोतियाबिंद अंधत्व बैकलॉग फ्री अभियान का शुभारंभ

परम पूज्य संत रामछोड़ दास जी महाराज द्वारा स्थापित विश्वविख्यात श्री सदगुरु नेत्र चिकित्सालय ने साइटसेवर्स इंडिया के सहयोग...

Sep 26, 2025 - 18:01
Sep 26, 2025 - 18:03
 0  19
चित्रकूट में मोतियाबिंद अंधत्व बैकलॉग फ्री अभियान का शुभारंभ

घर-घर होगी 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की नेत्र जांच

चित्रकूट। परम पूज्य संत रामछोड़ दास जी महाराज द्वारा स्थापित विश्वविख्यात श्री सदगुरु नेत्र चिकित्सालय ने साइटसेवर्स इंडिया के सहयोग से नेत्रवसंत ग्रामीण नेत्र स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मोतियाबिंद अंधत्व बैकलॉग मुक्त अभियान की शुरुआत की है।

इस अभियान का शुभारंभ डॉ. रमेश कुमार वर्मा (डिप्टी डायरेक्टर), डॉ. यशवंत वर्मा (सिविल सर्जन), डॉ. राज सिंह ठाकुर (सीएमएचओ), एस.एस. मरावी (डीईओ) एवं राजेश सिंह (बीडीओ, रीठी) की उपस्थिति में किया गया।

अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले को मोतियाबिंद अंधत्व बैकलॉग मुक्त बनाना है। इसके अंतर्गत सदगुरु नेत्र चिकित्सालय की टीम घर-घर जाकर 50 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों की नेत्र जांच करेगी। जिन मरीजों में मोतियाबिंद पाया जाएगा, उनका निःशुल्क ऑपरेशन सदगुरु नेत्र चिकित्सालय, चित्रकूट में किया जाएगा। इस पहल के लिए सर्वप्रथम कटनी जिले के आकांक्षी विकासखंड रीठी का चयन किया गया है।

कार्यक्रम में चिकित्सालय के विभाग प्रमुख सुभीश कुइयादियिल ने संस्था द्वारा जिले में किए जा रहे कार्यों और आगामी गतिविधियों की जानकारी दी। सिविल सर्जन डॉ. वर्मा ने मोतियाबिंद अंधत्व और बैकलॉग अंधत्व की गंभीरता पर प्रकाश डाला। वहीं सीएमएचओ डॉ. राज सिंह ठाकुर ने जिले के चयन पर आभार व्यक्त करते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

साइटसेवर्स इंडिया के टेक्निकल डायरेक्टर सुदीप्ता मोहंती ने संस्था द्वारा नेत्र स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी और लक्ष्य रखा कि अगले दो वर्षों में पूरे कटनी जिले को मोतियाबिंद अंधत्व बैकलॉग मुक्त बनाया जाएगा।

कार्यक्रम का संचालन परमानंद गुप्ता ने किया तथा आभार डॉ. विजय सिंह द्वारा व्यक्त किया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0