बंधी का पानी ओवरफ्लो होकर इंगोहटा में घुसा 500 घर जलमग्न

गरज चमक के साथ शुरू हुई जोरदार बारिश का कहर सोमवार तड़के 5 बजे आकर थमा। तब तक खेत, खलिहान, तालाब, पोखर सब कुछ..

Oct 11, 2022 - 06:48
Oct 11, 2022 - 07:30
 0  8
बंधी का पानी ओवरफ्लो होकर इंगोहटा में घुसा 500 घर जलमग्न
फाइल फोटो
  • जिलाधिकारी ने गांव पहुंच किया निरीक्षण
  • राहत एवं बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश

गरज चमक के साथ शुरू हुई जोरदार बारिश का कहर सोमवार तड़के 5 बजे आकर थमा। तब तक खेत, खलिहान, तालाब, पोखर सब कुछ उफनाकर भयावह रूप धारण कर चुके थे।

यह भी पढ़ें - डोर टू डोर नहीं बल्कि घरों में बैठकर बढ़ाये जा रहे निकाय चुनाव के मतदाता

सुमेरपुर ब्लाक के सबसे बड़ी आबादी वाली पंचायती इंगोहटा में अछरेला हार की तरफ बनी बंधी का पानी ओवरफ्लो होकर रीछा तालाब की ओर से बस्ती में घुस आया। जिससे 500 मकान जलमग्न हो गए। इसी तरह मुमुक्ष आश्रम की तरफ बहने वाला लीणा नाला उफनाकर कछवारा मुहाल में जा घुसा। इस वजह से सैकड़ों मकान पानी में घिर गए। लोगों को मुमुक्ष आश्रम आने के लिए कई किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है।

गांव में पानी घुसने की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी डॉ चंद्रभूषण त्रिपाठी, अपर जिला अधिकारी एवं एसडीएम सदर के साथ गांव पहुंचे और जलमग्न बस्ती का निरीक्षण करके मातहतों को बचाव कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए। इंगोहटा निवासी सोम निगम एडवोकेट, रामसहोदर विश्वकर्मा, श्यामलाल अनुरागी, नफीस खान आदि ने बताया कि अछरेला हार की तरफ बनी बंधी का पानी ओवरफ्लो होकर रीछा तालाब के रास्ते से आकर बस्ती में घुस गया है। जिससे करीब 500 मकान जलमग्न हो गए है। इसी तरह लीणा नाला का पानी उफनाकर नई बस्ती के साथ कछवारा मुहाल, मेला मैदान, भागवत कथा पंडाल में घुस गया है। मेला मैदान डूब जाने से दुकानदारों को तगड़ा नुकसान हुआ है।

बता दें कि सोमवार से ब्रह्मलीन संत रोटीराम महाराज नागा स्वामी की तपस्थली मुमुक्ष आश्रम में सहस्त्र चंडी महायज्ञ का शुभारंभ भव्य शोभायात्रा के साथ होना था। भारी बारिश के चलते शोभायात्रा कार्यक्रम ऐन वक्त पर स्थगित कर दिया गया। इंगोहटा में भारी जलभराव की सूचना पाकर जिलाधिकारी डॉ चंद्रभूषण त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी रमेश चंद्र, एसडीएम सदर रबीन्द्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव गांव पहुंचे और गांव का भ्रमण करके राहत एवं बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें - आकाशीय बिजली से अब तक 14 लोग गवां चुके जान

यह भी पढ़ें - नेताजी मुलायम सिंह यादव को अंतिम विदाई देने सैफई में उमड़ा जनसैलाब, हर किसी की आंखें नम

हिस

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0