केंद्रीय पूजा महोत्सव समिति ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, नवदुर्गा महोत्सव में व्यवस्थाओं को लेकर रखीं 16 मांगें
समिति ने नवदुर्गा महोत्सव के दौरान शहर में मांस-मदिरा की दुकानें बंद रखने, प्रागी तालाब व अलीगंज रामलीला मैदान की सफाई...

बांदा। आगामी 22 सितम्बर से शुरू होने वाले शारदीय नवदुर्गा महोत्सव को लेकर केंद्रीय पूजा महोत्सव समिति ने तैयारियां तेज कर दी हैं। गुरुवार को समिति के अध्यक्ष अमित सेठ भोलू के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और पर्व के दौरान व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने की मांग उठाई।
समिति ने ज्ञापन में 16 सूत्रीय मांगें रखीं। इनमें प्रमुख देवी मंदिरों व दुर्गा पंडालों में सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने, सीसीटीवी कैमरे लगवाने, प्रमुख चौराहों व पंडालों में महिला पुलिस की तैनाती, शहर में लटकते विद्युत तारों को दुरुस्त कराने, शहरी क्षेत्र को विद्युत कटौती से मुक्त रखने और नियमित पेयजल आपूर्ति करने की मांग शामिल है। साथ ही अवारा जानवरों और भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर रोक लगाने, विसर्जन जुलूस के मार्ग को गड्ढामुक्त व अतिक्रमण मुक्त कराने, रोड लाइटें दुरुस्त करने, बड़ी प्रतिमाओं के लिए दो हाइड्रा मशीन उपलब्ध कराने, विसर्जन घाट पर जल पुलिस, महिला पुलिस व स्टीमर की व्यवस्था करने की भी मांग की गई।
समिति ने नवदुर्गा महोत्सव के दौरान शहर में मांस-मदिरा की दुकानें बंद रखने, प्रागी तालाब व अलीगंज रामलीला मैदान की सफाई और सुरक्षा का भी मुद्दा उठाया।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख संरक्षक पूर्व विधायक राजकुमार शिवहरे, समिति के महामंत्री एवं भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत, विहिप जिलाध्यक्ष प्रकाशचंद्र त्रिपाठी, बजरंग दल से प्रभाकर सिंह चंदेल, उत्तम सक्सेना, बी.के. सिंह, पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज, व्यापार मंडल अध्यक्ष सत्यप्रकाश सर्राफ सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठन से जुड़े लोग शामिल रहे।
What's Your Reaction?






