दूषित जलापूर्ति से बेहाल बांदा, कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित के नेतृत्व में कांग्रेस का तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल सोमवार को जिलाधिकारी...

Nov 17, 2025 - 14:26
Nov 17, 2025 - 14:28
 0  21
दूषित जलापूर्ति से बेहाल बांदा, कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

जल संस्थान में भ्रष्टाचार और जर्जर पाइपलाइन पर जांच की मांग, समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी

बांदा। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित के नेतृत्व में कांग्रेस का तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल सोमवार को जिलाधिकारी श्रीमती जे. रीभा से मिला और शहर में बिगड़ी जलापूर्ति व्यवस्था को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि शहर में दूषित और बाधित जलापूर्ति के कारण जनता गंभीर परेशानी का सामना कर रही है, परंतु जल संस्थान के जिम्मेदार अधिकारी समस्या के समाधान के प्रति उदासीन हैं।

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि शहर की पेयजल पाइपलाइनें पूरी तरह जर्जर हो चुकी हैं, लेकिन विभाग कागजों में उन्हें दुरुस्त दिखाता है। यह भी कहा गया कि जल मूल्य वसूले जाने के बावजूद विभाग बजट न होने का बहाना बनाता है, जबकि वसूली गई राशि शासन को जमा न करके मेंटेनेंस में दर्शा दी जाती है।

पूर्व मंत्री विवेक सिंह की पहल का किया उल्लेख

ज्ञापन में बताया गया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, बांदा से तीन बार विधायक और प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री रहे विवेक सिंह ने अपने कार्यकाल में जल संस्थान को विधायक निधि से जनरेटर उपलब्ध कराए थे, ताकि बिजली कटौती की स्थिति में भी जलापूर्ति बाधित न हो।

कांग्रेस की मांगें

कांग्रेस ने मांग की—

  • शहर के सभी वार्डों में जलापूर्ति व्यवस्था का सर्वे कराया जाए

  • जल संस्थान के वित्तीय खर्चों में किए गए भ्रष्टाचार की जांच की जाए

  • खराब पाइपलाइन और अव्यवस्था को तत्काल सुधारा जाए

कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि स्थिति में सुधार न हुआ और विभागीय भ्रष्टाचार की जांच न की गई, तो कांग्रेस आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

प्रतिनिधि मंडल में शामिल रहे

ज्ञापन सौंपने पहुंचे तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल में—
जिला महामंत्री एवं मीडिया प्रभारी सत्यप्रकाश द्विवेदी एडवोकेट, शोएब रिज़वी, बांदा कांग्रेस सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष संतोष कुमार द्विवेदी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0