राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत गिरवां में ‘नो हेलमेट–नो फ्यूल’ अभियान, 55 दोपहिया वाहनों का चालान

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर 01 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह...

Jan 7, 2026 - 18:06
Jan 7, 2026 - 18:07
 0  19
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत गिरवां में ‘नो हेलमेट–नो फ्यूल’ अभियान, 55 दोपहिया वाहनों का चालान

हेलमेट पहनने वालों का किया गया उत्साहवर्धन, पेट्रोल पंप संचालकों को सख्त निर्देश

गिरवां/बाँदा। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर 01 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के सातवें दिवस परिवहन विभाग द्वारा गिरवां कस्बे में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया।

सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) के नेतृत्व में परिवहन विभाग के प्रवर्तन अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कस्बे के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर दोपहिया वाहन चालकों की जांच की। अभियान के दौरान ‘नो हेलमेट–नो फ्यूल’ नियम का सख्ती से पालन कराया गया। बिना हेलमेट पेट्रोल पंप पर पहुंचे वाहन चालकों को ईंधन नहीं दिया गया और उन्हें वापस लौटाया गया, जबकि हेलमेट पहनकर आने वाले चालकों का उत्साहवर्धन किया गया।

प्रवर्तन टीम ने पेट्रोल पंप संचालकों को भी कड़े निर्देश देते हुए कहा कि बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को किसी भी स्थिति में ईंधन न दिया जाए और इस नियम का पूर्ण रूप से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। अभियान के दौरान बिना हेलमेट चल रहे 55 दोपहिया वाहनों पर चालान की कार्रवाई की गई।

इस अवसर पर परिवहन विभाग के अधिकारियों ने वाहन चालकों को हेलमेट व सीट बेल्ट के महत्व की जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया। अधिकारियों ने कहा कि यातायात नियमों का पालन कर ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0