राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हिन्दू सम्मेलन में उमड़ा स्वयंसेवकों का सैलाब, पूज्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री रहे मुख्य अतिथि
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बांदा द्वारा आयोजित भव्य हिन्दू सम्मेलन का आयोजन आज दिनांक 19 जनवरी, 2026 को चिल्ला रोड स्थित होटल रामदा...
समरसता, संस्कार और संगठन का संदेश—सनातन संस्कृति की रक्षा का लिया संकल्प
बांदा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, बांदा द्वारा आयोजित भव्य हिन्दू सम्मेलन का आयोजन आज दिनांक 19 जनवरी, 2026 को चिल्ला रोड स्थित होटल रामदा में संपन्न हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में स्वयंसेवक बंधुओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूज्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांत प्रचारक श्रीराम जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, जिसके पश्चात राष्ट्रभक्ति और सांस्कृतिक चेतना से ओत-प्रोत वातावरण बन गया।
इस अवसर पर प्रांत प्रचारक श्रीराम जी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 100 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पर प्रकाश डालते हुए हिंदू समाज को संगठित रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि संगठित समाज ही राष्ट्र को सशक्त दिशा प्रदान कर सकता है।
मुख्य अतिथि पूज्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में हिंदू समाज से जाति-बिरादरी से ऊपर उठकर समरसता स्थापित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पूर्वकाल में जातियां थीं, पर जातिवाद नहीं था, जबकि आज जातिवाद की भावना समाज को विभाजित कर रही है। उन्होंने हिंदुओं से जनसंख्या वृद्धि के साथ-साथ बच्चों को नौकरी-व्यापार के साथ संस्कार देने की आवश्यकता पर बल दिया।
पूज्य शास्त्री जी ने स्वयंसेवकों को पवित्र सनातन धर्म, संस्कृति और समाज की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने की शपथ भी दिलाई, जिससे पूरा सभागार जयघोष से गूंज उठा।
कार्यक्रम में सह-प्रांत प्रचारक मुनिश जी, विभाग प्रचारक ऋतुराज जी, विभाग कार्यवाह संजय जी, सुरेंद्र जी, श्यामसुंदर जी, अनुराग जी, रामनाथ जी, उमाशंकर जी सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी एवं हजारों स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्याम निगम जी द्वारा किया गया।
सम्मेलन के माध्यम से समाज में संगठन, संस्कार और समरसता का संदेश प्रसारित हुआ, जिससे हिंदू समाज के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
