बाँदा के नन्हे सितारे बनाएंगे राष्ट्रीय मंच पर पहचान
भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी (BPMA) की अंडर-14 बालक कबड्डी टीम ने जिले का नाम एक बार फिर रोशन करने का बीड़ा उठाया है...

CBSE क्लस्टर-IV में स्वर्ण जीतने वाली BPMA टीम पहुँची सासाराम
बाँदा। भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी (BPMA) की अंडर-14 बालक कबड्डी टीम ने जिले का नाम एक बार फिर रोशन करने का बीड़ा उठाया है। हाल ही में सीबीएसई क्लस्टर-IV कबड्डी टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाली यह विजेता टीम अब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपनी चुनौती पेश करने के लिए रवाना हो गई।
यह भी पढ़े : नेपाल में सैर करने गए झांसी के 4 युवक फंसे, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से लगाई गुहार
टीम 12 से 16 सितम्बर 2025 तक बिहार के रोहतास जिले के सासाराम स्थित नारायण पब्लिक स्कूल में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी।
टीम में शामिल खिलाड़ी — अंकित, आद्यंत, अरविंद, अनुज, ऋतुराज, युवराज, रितेश, आयुष, विकास और आदर्श।
टीम का नेतृत्व प्रशिक्षक वेद सर एवं श्रीमती ऋतु मैम कर रहे हैं।
खिलाड़ियों के रवाना होने के अवसर पर जिला कबड्डी संघ के सचिव कमल यादव स्वयं स्टेशन पर मौजूद रहे। उन्होंने खिलाड़ियों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएँ दीं। वहीं, बीपीएमए के अंकित कुशवाहा ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और कहा—
“हमारे ये खिलाड़ी अब केवल स्कूल के नहीं, बल्कि पूरे जिले के प्रतिनिधि बन चुके हैं। क्लस्टर में गोल्ड लाने के बाद अब राष्ट्रीय मंच पर जाने का यह सफर, बाँदा की खेल प्रतिभा की चमक को और बढ़ाएगा।”
यह भी पढ़े : बाँदा की बेटी सृष्टि श्रीवास्तव स्वर्ण पदक से सम्मानित
बीपीएमए की यह उपलब्धि यह साबित करती है कि संस्था न केवल शिक्षा, बल्कि खेल के क्षेत्र में भी प्रतिभाओं को संवारने के लिए प्रतिबद्ध है। अब पूरे जिले की निगाहें इन नन्हे सितारों पर टिकी हैं, जो आने वाले दिनों में राष्ट्रीय पटल पर नया इतिहास रच सकते हैं।
What's Your Reaction?






