नेपाल में सैर करने गए झांसी के 4 युवक फंसे, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से लगाई गुहार
नेपाल हिंसक घटनाओं में झुलस रहा है। ऐसे में नेपाल सैर करने के लिए गए उत्तर प्रदेश के झांसी के चार युवक पोखरा में फंस गए हैं...

झांसी। नेपाल हिंसक घटनाओं में झुलस रहा है। ऐसे में नेपाल सैर करने के लिए गए उत्तर प्रदेश के झांसी के चार युवक पोखरा में फंस गए हैं। इन युवकों ने इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी से मदद की गुहार लगाई है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़े : बाँदा की बेटी सृष्टि श्रीवास्तव स्वर्ण पदक से सम्मानित
झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित शिवाजी नगर निवासी संदीप सोनी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी कर बताया कि वह झांसी से अपने तीन मित्रों के साथ 8 सितंबर को फ्लाइट से निकला था और 9 सितंबर को दोपहर वे सभी पोखरा पहुंच गए थे। यहां पहुंचने के बाद पता चला कि यहां के हालात बेहद खराब हैं।
उन्होंने बताया कि जिस होटल में रुके थे वहां सायं करीब 7 बजे हमला हो गया। उनके अलावा होटल में करीब 50 लोग मौजूद थे। हमले के कुछ देर बाद सेना के जवान वहां पहुंच गए और बचाव अभियान चलाकर पहाड़ के एक होटल पर शिफ्ट किया। परिवार के लोगों से उन युवकों की बात हो रही है। एयरपोर्ट व सड़क मार्ग बंद है और बाहर निकलने में काफी जोखिम है।
यह भी पढ़े : हमीरपुर : गैंगरेप की शिकार महिला की मौत, पुलिस हिरासत में दो आरोपित
संदीप ने प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उन्हें सुरक्षित निकाले जाने की गुहार लगाई है। संदीप का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार
What's Your Reaction?






