बांदा कपड़ा व्यापार मंडल ने मुक्तिधाम समिति को भेंट किए दो डेड बॉडी फ्रीजर
शहर में बढ़ती जनसंख्या और आवश्यकताओं को देखते हुए बांदा कपड़ा व्यापार मंडल ने मुक्तिधाम समितियों को दो नए...

बांदा। शहर में बढ़ती जनसंख्या और आवश्यकताओं को देखते हुए बांदा कपड़ा व्यापार मंडल ने मुक्तिधाम समितियों को दो नए डेड बॉडी फ्रीजर भेंट किए हैं। यह पहल शहर की दोनों प्रमुख मुक्तिधाम समितियों, हरदौली घाट और राजघाट, के लिए एक महत्वपूर्ण सहयोग है।
इस अवसर पर बांदा कपड़ा व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकेश जैन ने बताया, "बांदा शहर की जनसंख्या में वृद्धि हुई है, और मुक्तिधाम के पास पहले से केवल तीन फ्रीजर उपलब्ध थे। बढ़ती जरूरत को देखते हुए, बांदा कपड़ा व्यापार मंडल के सभी सदस्यों के सहयोग से आज दो अतिरिक्त डेड बॉडी फ्रीजर मुक्तिधाम समिति को सौंपे गए हैं।"
इस मौके पर कपड़ा व्यापार मंडल के महामंत्री हरीश, संरक्षक राजेंद्र रावत, जीवन, आलोक सेठ, संदेश जैन, दिलीप सेठ और सत्य प्रकाश सर्राफ उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट, 13 जिलों में मूसलधार बारिश से जनजीवन प्रभावित
मुक्तिधाम समिति हरदौली घाट के अध्यक्ष अमित सेठ भोलू और मुक्तिधाम समिति राजघाट के अध्यक्ष गंगा नारायण त्रिपाठी के साथ-साथ महामंत्री विनीत राजे टीटू भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। यह सहयोग निश्चित रूप से दिवंगत आत्माओं के सम्मानजनक अंतिम संस्कार में सहायक होगा।
What's Your Reaction?






