बांदा की बेटी ने बढ़ाया गौरव, फुटबॉल में दिखाया दमखम

जनपद बांदा के विकास खंड तिंदवारी अंतर्गत ग्राम पंचायत परसौड़ा की बेटी कुमारी रेनू नामदेव ने फुटबॉल के मैदान में...

Sep 16, 2025 - 10:37
Sep 16, 2025 - 10:39
 0  27
बांदा की बेटी ने बढ़ाया गौरव, फुटबॉल में दिखाया दमखम

बांदा। जनपद बांदा के विकास खंड तिंदवारी अंतर्गत ग्राम पंचायत परसौड़ा की बेटी कुमारी रेनू नामदेव ने फुटबॉल के मैदान में अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए प्रदेश का मान बढ़ाया है।

रेनू नामदेव, जो कि भारतीय सेना से सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर राजबहादुर नामदेव की सुपुत्री हैं, ने भोपाल (मध्यप्रदेश) में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। उनके शानदार खेल के लिए आयोजन समिति द्वारा उन्हें 10 हजार रुपए का चेक, ट्रॉफी और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

रेनू की इस उपलब्धि पर परिजनों के साथ ही ग्रामवासी तथा जनपद के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया और उन्हें बधाइयाँ दीं। ग्राम पंचायत परसौड़ा के भाजपा नेता देवेश कुमार मोनू ने कहा कि “रेनू नामदेव ने न सिर्फ हमारे गांव, बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। मैं ईश्वर से उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। आशा है कि वे आगे भी इसी प्रकार उपलब्धियां अर्जित करती रहें।”

रेनू की सफलता ने न सिर्फ गांव का मान बढ़ाया है बल्कि जिले की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत का कार्य किया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0