बांदा : शीतलहर का कहर किसान, वृद्ध और ट्रक चालक की मौत, अस्पतालों में बढ़े मरीज
उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। घने कोहरे और तेज ठंड से जनजीवन पूरी...
बाँदा। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। घने कोहरे और तेज ठंड से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। शीतलहर की चपेट में आकर जिले में अलग-अलग स्थानों पर किसान, वृद्ध और ट्रक चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि ठंड से जुड़ी बीमारियों के मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।
खेत की सिंचाई करने गए किसान की मौत
नरैनी कोतवाली क्षेत्र के गुढ़ा कला गांव के मजरा पौसरा पुरवा निवासी 56 वर्षीय जयपाल पुत्र सहदेव शनिवार रात फसल की सिंचाई करने खेत गए थे। इसी दौरान शीतलहर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। कंपकंपाते हुए वह घर पहुंचे, जहां परिजनों ने उन्हें सीएचसी नरैनी में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मृतक के भतीजे दिनेश ने बताया कि जयपाल खेती कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे और उनके पास करीब पांच बीघा जमीन थी। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
कड़ाके की ठंड से वृद्ध की गई जान
मटौंध थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित मराठी देवी मोहल्ला निवासी 75 वर्षीय चुन्नू कुशवाहा की भी ठंड लगने से मौत हो गई। उनके पुत्र लाला कुशवाहा ने बताया कि चुन्नू पिछले 12 वर्षों से लकवा रोग से ग्रसित थे और चलने-फिरने में असमर्थ थे। शनिवार रात अचानक तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टर को बुलाने गए, लेकिन डॉक्टर के पहुंचने से पहले ही आज दोपहर करीब 2 बजे उनकी मौत हो गई। मृतक का अंतिम संस्कार परिजनों द्वारा किया गया। परिवार खेती और मजदूरी के सहारे जीवन यापन करता है।
मोरम खदान में ट्रक चालक की मौत
पैलानी थाना क्षेत्र के पड़ोहरा मोरम खदान में सर्दी लगने से ट्रक चालक की मौत हो गई। कानपुर नगर के घाटमपुर क्षेत्र के दीपाउसी गांव निवासी 50 वर्षीय राजबहादुर निषाद पुत्र रामरतन रविवार शाम अपने खलासी परमेश्वर के साथ मोरम लेने खदान पहुंचे थे। खदान पहुंचते ही ठंड ने उन्हें जकड़ लिया।
वह बैरियर पर जल रहे अलाव के पास बैठ गए, लेकिन कुछ देर बाद शरीर अकड़ गया। लोगों ने रजाई-कंबल ओढ़ाया और एंबुलेंस से उन्हें सीएचसी जसपुरा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
खलासी परमेश्वर ने बताया कि राजबहादुर अविवाहित थे और तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। उनके माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका था।
अस्पतालों में बढ़ रहे ठंड से पीड़ित मरीज
शीतलहर के चलते कोल्ड डायरिया, बुखार, सीने में दर्द और पेट दर्द के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। ठंड की चपेट में आए 11 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें तिंदवारी निवासी बंदना (35), अलिहा निवासी जगरनियां (65), निम्नीपार निवासी बिनीता (35), छनेहरा गांव निवासी रुकमंदी (90), पिपरी गांव निवासी कृष्णा (2), सर्वोदय नगर निवासी मालती (32), एसपी आवास निवासी गुड्डन (35), करबई गांव निवासी रामाधार (65), कांशीराम कॉलोनी निवासी धीरेन्द्र (35), बिसंडी निवासी शिवांशी (1) और महोखर निवासी कोदवा (69) शामिल हैं। सभी का उपचार जारी है।
उधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुरा पहुंचे एसडीएम पैलानी अंकित वर्मा ने थाना प्रभारी पैलानी राजेश वर्मा से घटना की जानकारी ली। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला ठंड लगने से चालक की मौत हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन द्वारा लोगों से ठंड से बचाव के उपाय अपनाने, अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने और बुजुर्गों व बच्चों का विशेष ध्यान रखने की अपील की गई है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
