शराबी दूल्हे से आहत दुल्हन ने शादी से किया इनकार, दोनों पक्ष पहुंचे थाने—पंचायत में भी नहीं बनी बात
पैलानी तहसील क्षेत्र के गौरी कला गांव में 4 दिसंबर को उस समय हड़कंप मच गया जब मंडप में पहुंची दुल्हन...
बांदा। पैलानी तहसील क्षेत्र के गौरी कला गांव में 4 दिसंबर को उस समय हड़कंप मच गया जब मंडप में पहुंची दुल्हन ने शराब के नशे में धुत दूल्हे को देखकर शादी से साफ इनकार कर दिया।
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के छिंन्दा गांव थाना शिवपुरी निवासी 25 वर्षीय संजू उर्फ संजोकता वर्मा, जो इन दिनों अपनी मौसी चुन्नी देवी के यहां गौरी कला में रह रही थीं, की शादी गौरी कला निवासी जीतू के रिश्तेदारों के माध्यम से तय हुई थी। बारात फतेहपुर जनपद के चांदपुर थाना क्षेत्र के आजमपुर गड़वा निवासी मोतीलाल के बेटे श्यामू के यहां से 4 दिसंबर को धूमधाम से आई।
बारातियों का स्वागत सत्कार करने के बाद द्वाराचार सम्पन्न हुआ। इसके बाद दूल्हा–दुल्हन जयमाला मंच पर पहुंचे। इसी दौरान दुल्हन ने दूल्हे श्यामू को नशे की हालत में देखा तो उसकी हरकतों से व्यथित होकर उसने वरमाला डालने से साफ इंकार कर दिया। दुल्हन के इस निर्णय से दोनों पक्षों में अफरा-तफरी मच गई। काफी समझाने-बुझाने के बावजूद भी संजू अपने फैसले पर अडिग रहीं।
मामला बढ़ने पर रात में ही घटना जसपुरा थाने पहुंची, जहां थाना प्रभारी अनिल कुमार ने दोनों पक्षों को 5 दिसंबर को थाने बुलाया। पंचायत में भी लम्बी बातचीत और समझाइश की कोशिशें की गईं, लेकिन संजू ने स्पष्ट कहा कि वह शराबी पति के साथ जीवन नहीं बिताना चाहती।
संजू वर्मा ने पुलिस के समक्ष कहा—
“शराबी दूल्हों की वजह से दुल्हनों का जीवन नरक बन जाता है। मुझे ऐसा पति नहीं चाहिए जो नशाखोरी करता हो। मैं ऐसे लड़के से शादी करूंगी जो नशे से दूर रहता हो, भले ही अमीर न हो लेकिन मेहनतकश हो।”
दुल्हन पक्ष ने दूल्हे के पिता मोतीलाल को शादी में दिया गया सारा दहेज सामान वापस कर दिया।
गौरी कला निवासी जीतू ने बताया कि संजू के पिता रामबाबू वर्मा की इच्छा थी कि उनकी बेटी की शादी गौरी कला से हो, लेकिन शराबी दूल्हे के दुर्व्यवहार से आहत होकर दुल्हन ने शादी से इनकार करना ही उचित समझा—और यह फैसला स्वागत योग्य है।
इस बीच, संजू के रिश्तेदार दीपक वर्मा ने आरोप लगाया कि शादी टूटने के बाद दूल्हा श्यामू और उसके पिता मोतीलाल ने धमकी दी है कि “तुम्हारी बहन की कहीं भी शादी नहीं होने देंगे, जहां करोगे वहीं से उठा लेंगे।”
दुल्हन पक्ष ने सुरक्षा को लेकर थाने में प्रार्थना पत्र भी दिया है। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
