दारोगा की अश्लील बातचीत का ऑडियो वायरल, एसपी को भेजी रिकॉर्डिंग, आरोपी लाइनहाजिर
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में कानून के रक्षक ने ही मर्यादाओं की सीमाएं लांघ दीं। ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से परेशान...

महिला की शिकायत पर कार्रवाई, DSP करेंगे जांच
बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में कानून के रक्षक ने ही मर्यादाओं की सीमाएं लांघ दीं। ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से परेशान एक महिला की शिकायत पर कार्रवाई की बजाय, उससे अश्लील बातें करने के आरोप में एक दरोगा को लाइनहाजिर कर दिया गया है। पीड़ित महिला द्वारा की गई ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़े : उप्र में तीन आईपीएस अधिकारियों का तबादला, मुथा अशोक जैन गोरखपुर जोन के बने एडीजी
ऑडियो में दरोगा के शब्द: "छूने का मन कर रहा था..."
पीड़िता का कहना है कि वह घरेलू हिंसा की शिकायत लेकर थाने गई थी। वहां जांच का बहाना बनाकर दरोगा ने उसे गाड़ी में बैठाया और फिर फोन पर आपत्तिजनक और अश्लील बातें कीं। वायरल ऑडियो में दरोगा महिला से कहता सुना जा सकता है, "आप बहुत मासूम लग रही थीं... छूने का मन कर रहा था..."
SP को भेजी गई शिकायत और ऑडियो क्लिप
महिला ने पूरे घटनाक्रम की रिकॉर्डिंग करके बांदा एसपी को भेज दी, जिसके बाद आरोपी दरोगा के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की गई। एसपी ने दरोगा को लाइनहाजिर कर DSP स्तर की जांच के आदेश दिए हैं।
एसपी का बयान
इस मामले पर एसपी बांदा ने कहा, "ऑडियो के आधार पर मामले को गंभीरता से लिया गया है। क्षेत्राधिकारी (DSP) स्तर से जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कठोर कार्रवाई की जाएगी।"
यह भी पढ़े : योगी सरकार का बड़ा फैसला : 'उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन' का गठन होगा
पुलिस महकमे की छवि पर असर
इस घटना ने एक बार फिर पुलिस विभाग की कार्यशैली और महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं आम जनता में इस घटना को लेकर नाराज़गी भी देखने को मिल रही है।
What's Your Reaction?






