खेलो इंडिया बीच कबड्डी में बांदा के अंशुल का परचम, यूपी टीम ने जीता उपविजेता का गौरव
दमन (डीयू) में 5 से 9 जनवरी तक आयोजित खेलो इंडिया गेम्स की बीच कबड्डी प्रतियोगिता में बांदा जनपद के होनहार खिलाड़ी एवं उत्तर प्रदेश टीम...
बांदा। दमन (डीयू) में 5 से 9 जनवरी तक आयोजित खेलो इंडिया गेम्स की बीच कबड्डी प्रतियोगिता में बांदा जनपद के होनहार खिलाड़ी एवं उत्तर प्रदेश टीम के कप्तान अंशुल के कुशल नेतृत्व में यूपी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता (रनर-अप) का गौरवपूर्ण स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि से न केवल जनपद बांदा बल्कि पूरे प्रदेश में खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल है।
पूरे टूर्नामेंट के दौरान कप्तान अंशुल ने अपने उत्कृष्ट खेल, रणनीतिक समझ और अनुशासित नेतृत्व से टीम को मजबूती प्रदान की। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अंशुल का प्रदर्शन विशेष रूप से सराहनीय रहा, जहां कुल 50 अंकों में से 32 अंक अकेले अंशुल ने अर्जित किए। निर्णायक मुकाबले में उत्तर प्रदेश टीम ने राजस्थान के विरुद्ध कड़ा संघर्ष किया और दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया।
इस उल्लेखनीय सफलता पर जिला ओलंपिक एसोसिएशन बांदा के अध्यक्ष रामेंद्र शर्मा, सचिव डॉ. इंद्रवीर सिंह जादौन तथा जिला कबड्डी एसोसिएशन बांदा के अध्यक्ष अंकित कुशवाहा एवं कोषाध्यक्ष सुनील सक्सेना ने कप्तान अंशुल और पूरी उत्तर प्रदेश टीम को हार्दिक बधाई दी तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
गौरतलब है कि अंशुल जिला कबड्डी एसोसिएशन बांदा के सचिव एवं वरिष्ठ कबड्डी कोच कमल सिंह यादव के मार्गदर्शन में निरंतर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उनकी यह सफलता न केवल बांदा बल्कि प्रदेश के उभरते खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनकर सामने आई है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
