बांदा के लाल अंशुल का खेलो इंडिया बीच कबड्डी चैंपियनशिप में चयन
जनपद बांदा के होनहार खिलाड़ी अंशुल का चयन खेलो इंडिया बीच कबड्डी चैंपियनशिप 2025 के लिए उत्तर प्रदेश...
यूपी कबड्डी टीम से करेंगे प्रतिभाग, दमनदीप में 5 से 11 जनवरी तक होगा आयोजन
बांदा। जनपद बांदा के होनहार खिलाड़ी अंशुल का चयन खेलो इंडिया बीच कबड्डी चैंपियनशिप 2025 के लिए उत्तर प्रदेश कबड्डी टीम में हुआ है। अंशुल ने यह उपलब्धि 23 दिसंबर 2025 को मेरठ स्थित बी.के. अकादमी, परतापुर में आयोजित सीनियर स्टेट ट्रायल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर हासिल की, जिससे उन्होंने न केवल बांदा बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।
बताया गया कि खेलो इंडिया बीच कबड्डी चैंपियनशिप (पुरुष एवं महिला) का आयोजन 5 से 11 जनवरी 2025 तक दमनदीप में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के लिए चयन ट्रायल में प्रदेश के प्रत्येक जनपद से अधिकतम 02 पुरुष एवं 02 महिला खिलाड़ियों को प्रतिभाग का अवसर दिया गया था।
गौरतलब है कि अंशुल, राजन प्रसाद (पप्पू बैंड) के पुत्र हैं और एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं। कड़ी मेहनत और निरंतर अभ्यास के बल पर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भी अंशुल का चयन यूपी टीम में बीच कबड्डी चैंपियनशिप के लिए हुआ था और इस वर्ष पुनः चयनित होकर उन्होंने अपनी प्रतिभा को साबित किया है।
अंशुल के चयन की खबर से बांदा कबड्डी एसोसिएशन सहित खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर एसोसिएशन के सचिव कमल सिंह यादव ने अंशुल का माल्यार्पण कर साल ओढ़ाया और मुंह मीठा कराया। वहीं जिला कबड्डी एसोसिएशन बांदा के अध्यक्ष अंकित कुशवाहा, कोषाध्यक्ष सुनील सक्सेना, अमित पांडे, प्रवीण पांडेय, कुलदीप, अवनीश प्रिंस, निरंजन शुक्ला सहित अन्य पदाधिकारियों ने अंशुल के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए चैम्पियन ट्रॉफी जीतकर लाने की अग्रिम शुभकामनाएं दीं।
जानकारी के अनुसार, सभी चयनित कबड्डी खिलाड़ियों को 01 जनवरी 2026 को रात्रि 8:00 बजे आगरा कैंट स्टेशन पर रिपोर्ट करना है, जहां से टीम दमनदीप के लिए रवाना होगी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
