राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बाँदा में प्रवेश प्रक्रिया शुरू
राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बाँदा में बी०ए०/बी०एस०सी० प्रथम सेमेस्टर एवं एम०ए० प्रथम सेमेस्टर...

बाँदा। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बाँदा में बी०ए०/बी०एस०सी० प्रथम सेमेस्टर एवं एम०ए० प्रथम सेमेस्टर (हिन्दी, समाजशास्त्र, इतिहास, शिक्षाशास्त्र, गृहविज्ञान एवं उर्दू) विषयों में सत्र 2025-26 हेतु प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो रही है।
प्रवेश समिति के अनुसार, विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित सीटों पर छात्राओं को "पहले आओ, पहले पाओ" के आधार पर दिनांक 09.09.2025 से 10.09.2025 तक प्रवेश दिया जाएगा।
कटऑफ प्रतिशत इस प्रकार हैं –
-
बी०ए० प्रथम सेमेस्टर – 70% ओपन
-
बी०एस०सी० (बायो ग्रुप) – 70% ओपन
-
बी०एस०सी० (मैथ्स ग्रुप) – 70% ओपन
-
एम०ए० इतिहास – 70% ओपन / 60% ओपन
-
एम०ए० समाजशास्त्र – 60% ओपन
-
एम०ए० हिन्दी – 55% ओपन
-
एम०ए० शिक्षा शास्त्र – 61% ओपन
-
एम०ए० गृहविज्ञान – 60% ओपन
-
एम०ए० उर्दू – समस्त
योग्य छात्राएँ अपने समस्त अभिलेखों सहित महाविद्यालय में उपस्थित होकर प्रवेश ले सकती हैं। प्रवेश समय प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।
अनिवार्य दस्तावेज –
-
ऑनलाइन प्रवेश फार्म (रजिस्ट्रेशन फार्म)
-
महाविद्यालय प्रवेश फार्म
-
समर्थ आईडी/पासवर्ड एवं ई-मेल आईडी/पासवर्ड
-
हाईस्कूल, इंटरमीडिएट एवं स्नातक प्रमाण-पत्र (मूल एवं छायाप्रति)
-
आधार कार्ड (छायाप्रति)
-
स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र (टी०सी०) एवं चरित्र प्रमाण-पत्र (मूल)
-
जाति प्रमाण-पत्र (मूल एवं छायाप्रति)
-
ऑनलाइन एण्टी-रैगिंग फार्म की हार्डकॉपी (www.antiragging.in/www.amanmovement.org से उपलब्ध)
विशेष निर्देश –
-
छात्राओं को अपनी ई-मेल आईडी/पासवर्ड एवं मोबाइल नंबर साथ लाना अनिवार्य है।
-
फीस जमा करने एवं परीक्षा/छात्रवृत्ति संबंधी सभी सूचनाएँ इसी ई-मेल और पंजीकृत फोन नंबर पर भेजी जाएंगी।
-
प्रवेश के दौरान किसी भी छात्रा के साथ अभिभावक को महाविद्यालय परिसर में आने की अनुमति नहीं होगी।
What's Your Reaction?






