1 अप्रैल से आपकी जेब का बोझ बढ़ने वाला है, आज ही खरीद लें TV, AC, बाइक या कार

नये वित्तीय वर्ष के पहले दिन से ही जनता पर महंगाई की मार पड़नेवाली है। 1 अप्रैल से कई चीजें महंगी हो जाएंगी।कल यानी 1 अप्रैल से आपकी जिंदगी में कई..

1 अप्रैल से आपकी जेब का बोझ बढ़ने वाला है, आज ही खरीद लें TV, AC, बाइक या कार

नये वित्तीय वर्ष के पहले दिन से ही जनता पर महंगाई की मार पड़नेवाली है। 1 अप्रैल से कई चीजें महंगी हो जाएंगी।कल यानी 1 अप्रैल से आपकी जिंदगी में कई चीजें बदलनी वाली हैं।

खास तौर पर महंगाई के मामले में आपको जेब का बोझ बढ़ने वाला है। यूं समझिये कि आम लोगों की जरुरतों सी चीजों जैसे दूध, बिजली से लेकर टीवी, एसी और हवाई यात्रा जैसे सेवाएं भी महंगी हो जाएंगी। इसकी वजह ये है कि कल से जहां सरकारके बजट में प्रस्ताविट टैक्स लागू होनेवाले हैं, वहीं कंपनियां भी बढ़ती लागत का बोझ जनता पर डालने जा रही हैं। 

यह भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश में कक्षा आठ तक के स्कूल चार अप्रैल तक बंद रहेंगे 

दूध के दाम 3 रुपये बढ़ाकर 49 रुपये

किसानों और दुग्ध उत्पादकों ने दूध के दाम 3 रुपये बढ़ाकर 49 रुपये प्रति लीटर करने का ऐलान किया है। ये कीमतें 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगी। हालांकि पहले उन्होंने दूध के दाम 55 रुपये प्रति लीटर करने की बात कही थी, लेकिन फिर 49 रुपये पर सहमत हो गये। दूध की कीमतें बढ़ने से घी, पनीर और दही समेत दूध से बने सभी उत्पादों और मिठाईयों की कीमतें भी बढ़ जाएंगी।

TV और AC के बढ़ेंगे दाम

1 अप्रैल 2021 से TV की कीमतों में कम से कम 2 से 3 हजार रुपये की बढ़ोतरी होगी। आपको बता दें कि बीते 8 महीनों में ही टीवी की कीमतें 3 से 4 हजार रुपये तक बढ़ गई हैं। कच्चे माल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के चलते AC बनाने वाली कंपनियां अपने प्रोडक्ट की कीमत में 4-6 परसेंट बढ़ोतरी की योजना बना रही है। यानी प्रति यूनिट एसी की कीमत में 1500 रुपये से 2000 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है। स्मार्टफोन की कीमत भी बढ़ेगी, कल से फोन की कीमत भी बढ़ने वाली है।

इस साल बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोबाइल पार्ट्स, मोबाइल एक्सेसरीज जैसे चार्जर, एडॉप्टर, गैजेट्स, बैटरी और हेडफोन पर 2.5 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने की घोषणा की है। जाहिर सी बात है कि मोबाइल के पार्ट्स महंगे होंगे, तो स्मार्टफोन की कीमत भी बढ़ेगी।

कारों के दाम बढ़ाने का फैसला

मारुति, निसान जैसी कंपनियों ने अपनी कारों के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। कार कंपनियों का कहना है कि बीते काफी समय से उन्हें महंगे कच्चे माल का बोझ उठाना पड़ रहा था, लेकिन अब उन्होंने ये बोझ ग्राहकों पर डालने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें - अब न सूखेंगी नदियाँ, न प्यासी रहेगी जिंदगी, जानें क्या है केन बेतवा इंटरलिंक प्रोजेक्ट

हवाई यात्रा होगी महंगी होगी 

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने हवाई टिकट में एयरपोर्ट सिक्योरिटी फीस (ASF) को बढ़ा दिया है। अब डोमेस्टिक पैसेंजर्स से 160 रुपए की जगह 200 रुपए वसूले जाएंगे। वहीं, इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए इसे 5.2 डॉलर से बढ़ाकर 12 डॉलर कर दिया गया है। यानी विदेश से आनेवालों को पहले के करीब 400 रुपये के बजाए अब 850 रुपये तक चुकाने होंगे।

यह भी पढ़ें - यूपी में अब सख्ती से लागू होगी कोविड-19 की ये नयी गाइडलाइन

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0