अपनी रेल यात्रा की कहानी लिखिए, पुरस्कार पाइए!
भारतीय रेल अपने यात्रियों को एक खास मंच देने जा रही है, जहां वे अपने रेल सफर की यादगार कहानियों ...

नई दिल्ली। भारतीय रेल अपने यात्रियों को एक खास मंच देने जा रही है, जहां वे अपने रेल सफर की यादगार कहानियों को शब्दों में ढालकर देशभर के पाठकों से साझा कर सकते हैं। इस उद्देश्य से रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) ने ‘रेल यात्रा वृत्तांत पुरस्कार योजना 2025’ की घोषणा की है। इस प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रतिभागी न केवल अपनी रचनात्मकता का परिचय दे सकते हैं, बल्कि आकर्षक नकद पुरस्कार भी जीत सकते हैं।
इस प्रतियोगिता में हिंदी में लिखे गए मौलिक और रोचक यात्रा वृत्तांत को आमंत्रित किया गया है। पुरस्कारों की सूची इस प्रकार है:
-
प्रथम पुरस्कार : ₹10,000
-
द्वितीय पुरस्कार : ₹8,000
-
तृतीय पुरस्कार : ₹6,000
-
पाँच प्रेरणा पुरस्कार : प्रत्येक ₹4,000
प्रतिभागियों से अपेक्षा की गई है कि उनकी कहानी 3000 से 3500 शब्दों के बीच होनी चाहिए, डबल स्पेस में टाइप की गई हो, और हर पृष्ठ पर क्रम संख्या अंकित हो। लेख के अंत में कुल शब्दों की संख्या भी स्पष्ट रूप से दी जानी चाहिए।
साथ ही, एक अलग पृष्ठ पर प्रतिभागी का नाम, पदनाम, आयु, पूरा पता, मातृभाषा, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी अनिवार्य रूप से संलग्न करें।
शर्तें:
-
यदि प्रतिभागी सरकारी सेवा में हैं, तो उन्हें यह प्रमाणित करना होगा कि उनके विरुद्ध कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई लंबित नहीं है।
-
अन्य प्रतिभागियों को यह घोषणा करनी होगी कि उनके विरुद्ध कोई आपराधिक मामला विचाराधीन नहीं है।
-
प्रतिभागियों को यह भी स्पष्ट रूप से लिखकर देना होगा कि उनकी रचना मौलिक है और किसी अन्य प्रतियोगिता में पुरस्कृत नहीं हुई है।
प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तिथि: 31 जुलाई, 2025
पता:
सहायक निदेशक, हिंदी (प्रशिक्षण)
कमरा संख्या-316, कॉफमो रेल कार्यालय परिसर
तिलक ब्रिज, आईटीओ, नई दिल्ली - 110002
तो उठाइए कलम और अपने सफर की अनकही दास्तान को दीजिए शब्दों का जादू। कौन जाने, आपकी कहानी अगले पुरस्कार की हकदार बन जाए!
What's Your Reaction?






