महिलाओं की आयोग सदस्य ने सुनी समस्याएं

राज्य महिला आयोग सदस्य अर्चना पटेल ने बुधवार को महिला जनसुनवाई निरीक्षण भवन में किया...

महिलाओं की आयोग सदस्य ने सुनी समस्याएं

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

चित्रकूट। राज्य महिला आयोग सदस्य अर्चना पटेल ने बुधवार को महिला जनसुनवाई निरीक्षण भवन में किया। उन्होंने महिला अपराध, पास्को एक्ट, स्वयं सहायता समूह, कस्तूरबा गांधी विद्यालय, राजकीय बालिका विद्यालय, एंटी रोमियो एवं मिशन शक्ति अभियान, भिक्षावृत्ति से संबंधित समस्याओ पर जनसुनवाई की। 

उन्होंने कस्तूरबा गांधी विद्यालय शिवरामपुर का निरीक्षण कर छात्राओं व स्टाफ के बारे में जानकारी ली। एंटी रोमियो व मिशन शक्ति के संबंध में कहा कि इसका प्रचार प्रसार ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक कराए। जनपद की जो पिछड़ी आबादी है उन महिलाओं को योजनाओं को लाभ मिले। उन्होंने कहा कि विधवा, वृद्धा पेंशन के जो पात्र है उनको न मिलकर अपात्र को मिल रही हैं। इसमें सुधार कराए। उन्होंने कहा कि इसको चौपाल लगाकर प्रचार प्रसार कराए। उन्होंने जनपद में संचालित स्वयं सहायता समूह के बारे में पूछा। जिसमें डीसी एनआरएलएम ने बताया कि जनपद में 6319 स्वयं सहायता समूह है जो सभी संचालित है। भिक्षावृत्ति के संबंध में उन्होंने कहा कि कितने बच्चे हैं जिनका स्कूलों में रजिस्ट्रेशन कराया गया है। उसकी सूची उपलब्ध कराए। उन्होंने बीएसए से सरकारी स्कूलों में पिछले वर्ष छात्र छात्राओं की स्थिति एवं इस वर्ष की छात्र छात्राओं की स्थिति के बारे में जानकारी ली। बीएसए ने बताया कि छात्र छात्राओं में 979 की वृद्धि इस वर्ष किया गया है।

इस अवसर पर सीओ राजापुर निष्ठा उपाध्याय, डीआईओएस संतोष कुमार मिश्रा, जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज कुमार मिश्रा, बीएसए बीके शर्मा, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी सुनहरी लाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, महिला थाना प्रभारी आदि मौजूद रहे। 

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0