केन नदी के किनारे जंगल में मिला महिला का अधजला शव, मचा हड़कंप

जिले के शहर कोतवाली अंतर्गत कनवारा गांव के समीप शनिवार को केन नदी के किनारे बीहड़ जंगल में...

Feb 4, 2023 - 08:09
Feb 4, 2023 - 08:18
 0  2
केन नदी के किनारे जंगल में मिला महिला का अधजला शव, मचा हड़कंप

बांदा,जिले के शहर कोतवाली अंतर्गत कनवारा गांव के समीप शनिवार को केन नदी के किनारे बीहड़ जंगल में एक महिला का अधजला शव बरामद किया गया है। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

यह भी पढ़ें - अतर्रा व रागौल, हमीरपुर सहित बदलेगा मंडल के 30 रेलवे स्टेशनों का नजारा


इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि आज के नदी के किनारे एक महिला का शव पड़ा होने की जानकारी मिलने पर शहर कोतवाल श्याम बाबू शुक्ला व क्षेत्राधिकारी नगर अंबुजा त्रिवेदी आदि ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। जांच पड़ताल के बाद पता चला कि अज्ञात व्यक्तियों ने महिला की हत्या करके साक्ष्य मिटाने के लिए लाश को जलाने की कोशिश भी की।

यह भी पढ़ें - झांसी मानिकपुर, खैरार भीमसेन रेलखंड को 550 करोड़ आवंटित, अब दोहरीकरण में आएगी रफ्तार

घटनास्थल जंगल में स्थित है जहां लोगों का आना जाना कम होता है। महिला की पहचान के लिए आसपास के लोगों को बुलाकर शिनाख्त कराने की कोशिश की गई लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - विधायक के गुर्गों से परेशान इस दिव्यांग ने एएसपी को सुनाया दुखड़ा

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0