जालौन में नीम के पेड़ से लटका मिला महिला का शव

जालौन के कुठौंद थाना क्षेत्र के खेरा जमालपुर गांव में मंगलवार को एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नीम के...

Jul 22, 2025 - 15:00
Jul 22, 2025 - 15:37
 0  22
जालौन में नीम के पेड़ से लटका मिला महिला का शव

जालौन। जालौन के कुठौंद थाना क्षेत्र के खेरा जमालपुर गांव में मंगलवार को एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में नीम के पेड़ से लटका हुआ मिला। ग्रामीणों ने खेत जाते समय शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़े : बाँदा : “सड़क नहीं, भ्रष्टाचार की परतें बिछाई जा रही हैं” – शालिनी सिंह पटेल का नगर पालिका परिषद बाँदा पर गंभीर आरोप

उल्लेखनीय है कि महिला के शरीर पर चोट के निशान मिलने से हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल पर शराब और पानी की बोतल, नमकीन का पैकेट बरामद हुआ। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है। हत्या और आत्महत्या दोनों संभावनाओं को देखते हुए जांच चल रही है। वहीं, सीओ शेलेंद्र बाजपेयी ने बताया कि मामले की गहन जाँच की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार

यह भी पढ़े : बाँदा : समीक्षा अधिकारी परीक्षा 27 जुलाई को, तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0