वंदन महोत्सव के जरिए चैत्र नवरात्रि समापन को बनाएंगे यादगार - आचार्य रामचन्द्र दास
तुलसीपीठाधीश्वर जगद्गुरू स्वामी रामभद्राचार्य महाराज के नेतृत्व में इस बार चैत्र नवरात्रि का समापन एतिहासिक तरीके से...
चित्रकूट। तुलसीपीठाधीश्वर जगद्गुरू स्वामी रामभद्राचार्य महाराज के नेतृत्व में इस बार चैत्र नवरात्रि का समापन एतिहासिक तरीके से किया जाएगा। जिसमें रामानन्द मिशन द्वारा 1100 कन्याओं का पूजन वंदन किया जाएगा। तुलसीपीठ में होने वाले इस आयोजन की जिम्मेदारी जगद्गुरू के उत्तराधिकारी युवराज आचार्य रामचन्द्र दास को सौंपी गयी है।
यह भी पढ़े : राम सीता का जीवन प्रेम, आदर्श, समर्पण मूल्यों को प्रदर्शित करता है : किशोरी जी महाराज
चैत्र नवरात्र में इस बार धर्मनगरी स्थित तुलसीपीठ के पीठाधीश्वर पद्मविभूषण जगद्गुरू स्वामी रामभद्राचार्य महराज 9 दिन तक व्रत हैं। उनके साथ उनके सभी शिष्य भी 9 दिन तक नवरात्रि व्रत हैं। नवरात्रि समापन के बाद आगामी 18 अप्रैल को दशमी की तिथि पर तुलसीपीठ में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी सम्भाल रहे युवराज आचार्य रामचन्द्र दास ने बताया कि रामानन्द मिशन द्वारा आगामी 18 अप्रैल को 1100 कन्याओं को पूजन वन्दन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत होने वाले इस कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। क्षेत्र में समाज के सभी वर्गों की कन्याओं को आमंत्रित किया जा रहा है। जिनका एक साथ पूजन किया जाएगा। शास्त्रों में भी कहा गया है कि सौ पुत्रों के समान एक पुत्री होती है। सनातन धर्म में हमेशा से कन्याओं को देवी मानकर पूजा की जाती रही है। उन्होंने कहा कि तुलसीपीठ में होने वाले इस कार्यक्रम में रामानन्द मिशन के कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम संयोजक के रूप में तिरंगा समूह के निदेशक पं नरेन्द्र शर्मा की टीम भी अति उत्साह से लगी हुई है।
यह भी पढ़े : चित्रकूट में 18 अप्रैल को 11 सौ कन्याओं का होगा वंदन महोत्सव