मवेशियों को हांकते समय एक ही परिवार के तीन लोग कुएं में गिरे, एक की मौत, इन्हें देखने आए दमाद ने भी गंवाई जान

खेत में घुसे जानवरों को भगाने के लिए एक महिला दौड़ी और अचानक कुएं में गिर गई। इसे बचाने के लिए इनका बेटा..

Apr 11, 2022 - 09:23
Apr 11, 2022 - 09:28
 0  2
मवेशियों को हांकते समय एक ही परिवार के तीन लोग कुएं में गिरे, एक की मौत, इन्हें देखने आए दमाद ने भी गंवाई जान
फाइल फोटो

बांदा, 

खेत में घुसे जानवरों को भगाने के लिए एक महिला दौड़ी और अचानक कुएं में गिर गई। इसे बचाने के लिए इनका बेटा और देवर भी कुएं में गिर गए। बाद में तीनों को किसी तरह से बाहर निकाला गया, लेकिन इस घटना में 36 वर्षीय रंजन देवी की मौत हो गई। उधर घटना की सूचना पाकर इन्हें देखने आए दमाद की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

सास दामाद की एक साथ मौत हो जाने पर घर में कोहराम मच गया है। घटना कमासिन थाना क्षेत्र के बीरा गांव में सोमवार को तडके हुई। बताया जाता है कि बीरा गांव में एक ही परिवार के लोग मवेशियों से फसल बचाने के लिए खेत की रखवाली कर रहे थे। इसी दौरान कुछ जानवर खेत में घुस गए, जिन्हें हांकने के लिए रज्जन देवी (36) पत्नी कल्लू निषाद दौड़ी और कुएं में गिर गई। उसे बचाने के लिए उनका पुत्र लवकुश (20) भी कुएं में उतारने लगा और गिर गया।

यह भी पढ़ें - बाहुबली मुख्तार अंसारी का जेल में सुरक्षा घेरा और हुआ मजबूत, अब 5 बॉडी कैम से होगी निगरानी

तब तक वहां महिला का देवर 35 वर्षीय हरिश्चंद्र भी आ गया और रस्सी डालकर दोनों को कुएं से निकालने लगा। मां बेटे रस्सी को पकड़कर ऊपर आ रहे थे। तभी रस्सी टूट गई और मां बेटे फिर से कुएं में गिर गए। तब तक शोर-शराबा सुनकर गांव के लोग वहां पहुंच गए और किसी तरह तीनों को कुएं से बाहर निकाला और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डॉक्टरों द्वारा रज्जन देवी को मृत घोषित कर दिया। जबकि बेटे और देवर का इलाज चल रहा है।

]इस बीच घटना की जानकारी मिलने पर सोमवार को उनका दामाद मंगल (26) पुत्र राम चंद्र निवासी असोथर फतेहपुर भी अपनी पत्नी को लेकर सास को देखने आया और पत्नी को छोड़कर बाइक से वापस जा रहा था। तभी कमासिन थाना क्षेत्र में ही किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। एक ही दिन में सास और दामाद की मौत हो जाने से घर में कोहराम मच गया। सभी का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

यह भी पढ़ें - कमिश्नर और डीआईजी ने बांदा शहर को साफ सुथरा और अतिक्रमण मुक्त बनाने को बनाई ये रणनीति

यह भी पढ़ें - अयोध्या से वन गमन को निकले श्रीराम के पग जहां-जहां पड़े थे, वहां बनेगा राम वन गमन पथ

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 2
Sad Sad 2
Wow Wow 2