जमीन नहीं कराई नाम तो, ससुरालियों ने बहू को जहर खिलाकर मार डाला

ससुराल की जमीन हथियाने के लिए ससुरालीजन बहू को कई वर्षों से प्रताड़ित कर रहे थे। इसी बात को लेकर अक्सर बहू की बेरहमी से पिटाई की जाती...

Nov 3, 2023 - 07:40
Nov 3, 2023 - 07:50
 0  1
जमीन नहीं कराई नाम तो, ससुरालियों ने बहू को जहर खिलाकर मार डाला

बांदा,

ससुराल की जमीन हथियाने के लिए ससुरालीजन बहू को कई वर्षों से प्रताड़ित कर रहे थे। इसी बात को लेकर अक्सर बहू की बेरहमी से पिटाई की जाती थी और उसे मायके भी नहीं भेजा जाता था। करवा चौथ के दिन भी ससुराली जनों ने उसे बड़ी बेदर्दी से मारा पीटा और फिर जहरीला पदार्थ खिला दिया। जिसकी उपचार के दौरान लखनऊ में गुरूवार को मौत हो गई। घटना बबेरू थाना क्षेत्र के गुजैनी गांव की है।

यह भी पढ़े : राम ने कर दी श्याम की हत्या, दोनों आपस में दोस्त थे

जनपद फतेहपुर के ग्राम पनई थाना बिंदकी निवासी चंद्रशेखर ने बताया कि मैंने अपनी बेटी अनुराधा (35) की शादी बबेरू थाना क्षेत्र के ग्राम गुजैनी निवासी पहलाद सिंह के बेटे संतोष सिंह से 10 साल पहले की थी। शादी के कुछ दिनों बाद ससुराल के लोग मेरी बेटी को किसी न किसी बहाने से प्रताड़ित करते रहे। जब मैं बेटी को लेने उसकी ससुराल जाता था तो कोई न कोई बहाना बनाकर उसे नहीं भेजा जाता था। न ही उसे फोन पर बात की करने की अनुमति थी। अक्सर उसे ताना दिया जाता था कि तुम्हारे बाप ने क्या दिया है ‘सिर्फ लोहा लंगड सोना तक नहीं दिया है।’

यह भी पढ़े:चित्रकूट विधायक और कांग्रेस उम्मीदवार नीलांशु चतुर्वेदी की गाड़ी पर पथराव

पिता ने आरोप लगाया कि अब उनकी नजर मेरी खेती वाली जमीन पर थी। मेरा कोई बेटा नहीं है इसलिए ससुराल वाले दबाव बना रहे थे कि दामाद के नाम जमीन कर दी जाए, लेकिन मैंने ऐसा करने से मना कर दिया। जिससे ससुराल वालों ने बेटीजुल्म ढाना शुरू कर दिया। करवा चौथ के दिन जब वह व्रत थी तभी इसी बात को लेकर बेटी की बेरहमी से पिटाई की गई। जब उसकी हालत खराब होने लगी तो उसे जहरीला पदार्थ खिला दिया गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया जबकि इस बात की जानकारी ससुराल वालों ने मुझे नहीं दी। पड़ोसियों से जानकारी मिलने पर हम लखनऊ पहुंचे जहां बेटी की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस बारे में पुलिस को भी जानकारी दी गई है लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े:बांदाः गहराती जा रही है महिला की तीन टुकड़ों में मिली लाश की मिस्ट्री

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0