उत्तर प्रदेश में मौसम बना जानलेवा, बिजली गिरने और डूबने से कई मौतें

उत्तर प्रदेश में इन दिनों हो रही झमाझम बारिश और आकाशीय बिजली लोगों के लिए कॉल बन रही है...

Jul 14, 2025 - 09:49
Jul 14, 2025 - 09:59
 0  11
उत्तर प्रदेश में मौसम बना जानलेवा, बिजली गिरने और डूबने से कई मौतें
सांकेतिक फ़ोटो - सोशल मीडिया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हो रही लगातार झमाझम बारिश के बीच आकाशीय बिजली और सर्पदंश जैसी दैवीय आपदाएं जानलेवा साबित हो रही हैं। राहत आयुक्त कार्यालय लखनऊ से मिली जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में विभिन्न आपदाओं की चपेट में आकर 14 लोगों की जान चली गई।

जानकारी के अनुसार, जौनपुर, रायबरेली, कुशीनगर और कानपुर देहात में आकाशीय बिजली गिरने से एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। वहीं गोरखपुर में बिजली गिरने की दो घटनाओं में दो लोगों की जान गई है।

यह भी पढ़े : उप्र के चित्रकूट की मंदाकिनी नदी में आई बाढ़, रामघाट मुख्य मार्ग पर चल रहीं नावें

चंदौली जनपद में एक व्यक्ति की मौत आकाशीय बिजली गिरने से और एक अन्य की जान सर्पदंश से गई है। प्रतापगढ़ और गाजीपुर जनपद में भी सर्पदंश की घटनाओं में क्रमशः एक और दो लोगों की मृत्यु हुई है।

बारिश के कारण चित्रकूट और बांदा जनपद में डूबने की घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें चित्रकूट में दो और बांदा में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

राहत आयुक्त कार्यालय के अनुसार, इन सभी घटनाओं में मृतकों के परिजनों को शासन की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। संबंधित जिलों के प्रशासन को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि वे मृतकों के परिवारों को शीघ्र सहायता उपलब्ध कराएं।

यह भी पढ़े : किसानों की समृद्धि के बिना नहीं आ सकती खुशहाली : योगी

राज्य सरकार ने नागरिकों से अपील की है कि बारिश और आंधी-तूफान के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें, खुले में न जाएं और विशेष सतर्कता बरतें।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0