चित्रकूट में एटीएम गबन का आरोपी विकास सिंह 20 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगान हेतु अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम..

चित्रकूट में एटीएम गबन का आरोपी विकास सिंह 20 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगान हेतु अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में निरीक्षक अपराध रामाश्रय यादव थाना कोतवाली कर्वी एवं उनकी टीम द्वारा एटीएम मशीनों से रुपयों का गबन करने वाले अभियुक्त विकास पुत्र चन्द्रभान सिंह निवासी कानपुर मूल निवासी मोहल्ला मांझा, चांदपुर थाना चांदपुर जनपद फतेहपुर को गबन किये गये 20 लाख रुपयों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

यह भी पढ़ें चित्रकूट मंडल में नहीं दिखा बंद का असर, चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस 

उल्लेखनीय है कि 23.11.2020 को थाना कोतवाली कर्वी में  मनीष दीक्षित ब्रांच  मैनेजर सीएमएस इनफोसिस्टम प्राईवेट लिमिटेड विष्णुपुरी नवावगंज कानपुर द्वारा थाना कोतवाली कर्वी में सूचना  दी गयी कि बैंक के कुछ कर्मियों द्वारा कूटरचित तरीके से एटीएम का 70 लाख  30 हजार रुपये गबन कर लिया है। इस सूचना पर थाना कोतवाली कर्वी में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें झाँसी : महिला प्रोफेसर ने अपने साथी पर लगाया यौन शोषण का आरोप

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी द्वारा घटना के अनावरण हेतु  निरीक्षक अपराध श्री रामश्रय यादव के नेतृत्व में टीम को लगाया गया। घटना के अनावरण हेतु लगायी गयी टीम द्वारा कड़ी मेहनत करते हुये अभियुक्त विकास पुत्र चन्द्रभान सिंह निवासी जरौली थाना बर्रा जनपद कानपुर मूल निवासी मोहल्ला मांझा, चांदपुर थाना चांदपुर जनपद फतेहपुर को गबन किये गये 20 लाख रुपयों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त विकास सिंह  द्वारा बताया गया कि उसने अपने साथ प्रदीप पाण्डेय पुत्र रामसुमेर निवासी खरियोना थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या के साथ मिलकर घटना कारित की थी।

यह भी पढ़ें - यूपी : पीएम मोदी ने आगरा में मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट का किया शुभारंभ

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0