हमीरपुर में छात्र की बेल्ट से पिटाई का वीडियो वायरल
जिले में कुछ छात्रों ने मिलकर एक छात्र की बेरहमी से पिटाई की है, जिसका वीडियो...

हमीरपुर। जिले में कुछ छात्रों ने मिलकर एक छात्र की बेरहमी से पिटाई की है, जिसका वीडियो शनिवार को वायरल हो रहा है। सार्वजनिक वीडियो में 12 सैकेंड में छात्र को दस बेल्ट मारी गई है। इसके बाद हमलावर फरार हो गए फिलहाल पीड़ित परिजनों ने पुलिस को तहरीर देते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
यह भी पढ़े : बांदा : रेलवे स्टेशन परिसर में नशा मुक्ति जागरुकता अभियान चलाया गया
वायरल वीडियो की जांच पड़ताल में पता चला की यह वीडियो सदर कोतवाली कस्बे में रहुनिया धर्मशाला का है। शाम के समय कोचिंग से लौट रहे छात्र आदित्य को उसके ही साथ के पढ़ने वाले आशुतोष सहित तीन लोगों ने घेरकर बेल्ट से पीटा है। साथी प्रियांशु ने जब उसे बचाने की कोशिश की तो उसके साथ भी मारपीट की नौबत आ गई।
यह भी पढ़े: ढाबा में काम करने वाले नाबालिग से संचालक ने किया ये गंदा काम
पीड़ित ने बताया की जिस समय उसकी बेल्ट से पिटाई की गई। उसी समय आशुतोष ने अपने मोबाइल में मारपीट का वीडियो कैद कर लिया, जिसे अब वायरल किया है। पीड़ित के चाचा गणेश गुप्ता ने शनिवार को सदर कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार
What's Your Reaction?






