हमीरपुर : केंद्रीय मंत्री ने बाढ़ से प्रभावित लोगों को बांटी राहत सामग्री

राज्य मंत्री भारत सरकार ,ग्रामीण विकास विभाग साध्वी निरंजन ज्योति ने हमीरपुर नगर पालिका के गौरादेवी एवं यमुना घाट मुहल्ले..

हमीरपुर : केंद्रीय मंत्री ने बाढ़ से प्रभावित लोगों को बांटी राहत सामग्री
केंद्रीय मंत्री ( central minister )

राज्य मंत्री भारत सरकार ,ग्रामीण विकास विभाग साध्वी निरंजन ज्योति ने हमीरपुर नगर पालिका के गौरादेवी एवं यमुना घाट  मुहल्ले के विगत दिनों आयी बाढ़ से प्रभावित लोगो को मुख्यालय स्थित श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया। 

इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री द्वारा बाढ़ से प्रभावित 50 परिवारों के लिए एक माह  हेतु  दो प्रकार की राहत सामग्री वितरित की गई ,पहले  राहत सामग्री में आटा, आलू, सरसों का तेल, मोमबत्ती, माचिस, साबुन, मसालें आदि से युक्त पैकेट का वितरण किया गया। दूसरे में लइया, भुना चना ,गुड आदि का वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें - हमीरपुर : यमुना बेतवा केन के बाद चंद्रावल ने दिखाया रौद्र रूप

इसके अतिरिक्त अन्य आवश्यक सामग्री का पैकेट भी उपलब्ध कराया जा रहा हैं। उन्होने इस अवसर पर बाढ़ प्रभावित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि आपदा के समय लोगों को प्रभावी ढंग से एवं त्वरित गति से राहत पहुचाने में सरकार आपके प्रति पूर्णतः समर्पित एवं साथ है, बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में हर तरह की आवश्यक सामग्री आम जनमानस तक पहुचाई गयी है आगे भी यह कार्य  नियमित रूप से जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है तथा किसी भी प्रकार की आपदा के समय प्रभावित लोगों को त्वरित गति से सहायता मुहैया कराई जाती है। कहा कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा वर्तमान में 80 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन मुहैया कराया जा रहा है जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

यह भी पढ़ें - अफगानिस्तान के काबुल में मऊ के चार मजदूर फंसे

मंत्री ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जो कच्चे आवास बाढ़ से प्रभावित होकर गिर गए हैं ऐसे आवासों का चिन्हांकन कर मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्राथमिकता के साथ लाभ दिलाया जाए इसमें किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए।

इस मौके पर बीजेपी जिला अध्यक्ष ब्रज किशोर गुप्ता ,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनय प्रकाश श्रीवास्तव,मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार वैश्य , जोइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर संजय कुमार मीणा,अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हमीरपुर कुलदीप कुमार निषाद, अन्य संबंधित  अधिकारी तथा पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - बनारस रेलवे स्टेशन के उत्तरी छोर पर मालगाड़ी की पांच बोगियां पलटीं

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1