बनारस रेलवे स्टेशन के उत्तरी छोर पर मालगाड़ी की पांच बोगियां पलटीं

बनारस रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक के उत्तरी छोर पर मंगलवार की रात मालगाड़ी की पांच बोगियां पलट गई। यह हादसा रेलवे ट्रैक..

Aug 18, 2021 - 01:58
Aug 18, 2021 - 02:24
 0  4
बनारस रेलवे स्टेशन के उत्तरी छोर पर मालगाड़ी की पांच बोगियां पलटीं
मालगाड़ी की 5 बोगियां पलटीं..

वाराणसी,

बनारस रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक के उत्तरी छोर पर मंगलवार की रात मालगाड़ी की पांच बोगियां पलट गई। यह हादसा रेलवे ट्रैक पर अचानक आये साड़ को बचाने के चक्कर में हुआ।

यह भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश के कई रेलवे स्टेशन होंगे हाईटेक, यात्रियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

उधर, सूचना मिलते ही डीआरएम सहित अन्य रेल अफसर मौके पर पहुंच लाइन क्लीयर कराने में जुट गए बैं। अप लाइन पर हादसा होने से बनारस स्टेशन आने वाली ट्रेनों को कैंट स्टेशन और सिटी स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट किया गया। हालांकि इसमें कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

बनारस स्टेशन से मंगलवार की रात साढ़े नौ बजे मालगाड़ी मेन लाइन से प्रयागराज की तरफ जा रही थी। मालगाड़ी जैसे ही स्टेशन के उत्तरी छोर पर पहुंची अचानक सामने रेलवे ट्रैक पर साड़ को देख मालगाड़ी के पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाई जिससे पांच बोगियां आपस में टकराकर पलट गईं। यह देख आस-पास के लोग भी मौके पर जुट गये।

यह भी पढ़ें - बांदा में निर्मित वेब सीरीज 'यूपी 90' का प्रमोशन, बुंदेली कलाकार दिखाएंगे हुनर

मालगाड़ी चालक की सूचना पर रेलवे के उच्च अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गये। हादसे से कैंट रेलवे स्टेशन से प्रयागराज की ओर जाने वाली कुछ ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं। वहीं, पटना से आने वाली दो ट्रेनों को कैंट और वाराणसी सिटी स्टेशन पर टर्मिनेट किया गया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के अफसरों के अनुसार हादसे के दौरान मालगाड़ी की बोगियां खाली रही, पूरे घटनाक्रम की जांच होगी।

यह भी पढ़ें - काबुल हवाई अड्डा पूरी तरह से तालिबान के नियंत्रण में, अमेरिकी सेना ने की हवाई फायरिंग

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1