बांदा मेडिकल कॉलेज से विचाराधीन कैदी फरार, चार हेड कांस्टेबल पर मुकदमा दर्ज - दो सुरक्षाकर्मी भी लापता

रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज, बांदा से इलाज के दौरान एक विचाराधीन कैदी के फरार होने से हड़कंप मच गया...

Dec 8, 2025 - 12:43
Dec 8, 2025 - 12:46
 0  0
बांदा मेडिकल कॉलेज से विचाराधीन कैदी फरार, चार हेड कांस्टेबल पर मुकदमा दर्ज - दो सुरक्षाकर्मी भी लापता

बांदा। रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज, बांदा से इलाज के दौरान एक विचाराधीन कैदी के फरार होने से हड़कंप मच गया। मामले में बंदी की सुरक्षा में तैनात चार हेड कांस्टेबलों के खिलाफ गंभीर लापरवाही का मुकदमा दर्ज हुआ है। कार्रवाई प्रतिसार निरीक्षक वेलास यादव की तहरीर पर की गई।

जानकारी के अनुसार, अतुल सिंह पुत्र शिवबहादुर सिंह, निवासी जनपद उन्नाव, बांदा जिला कारागार में एक मामले में निरुद्ध था। स्वास्थ्य खराब होने पर उसे 17 नवंबर 2025 को इलाज के लिए रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।

बंदी अतुल सिंह की सुरक्षा के लिए रिजर्व पुलिस लाइन बांदा से चार हेड कांस्टेबल— सौरभ यादव, अजय सिंह, मुकेश कुमार और शत्रुधन सिंह तैनात थे।

घटना 7 दिसंबर 2025 की शाम की है। लगभग 5 बजे हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार और शत्रुधन सिंह खाना लेने के लिए अपने कमरे पर चले गए थे। उस समय बंदी की निगरानी का कार्य हेड कांस्टेबल सौरभ यादवअजय सिंह के जिम्मे था।

शाम 6 बजे जब मुकेश और शत्रुधन वापस मेडिकल कॉलेज के अस्थि विभाग (विंग–1) पहुंचे, तो वहां न बंदी अतुल सिंह मिला और न ही ड्यूटी पर मौजूद रहने वाले दोनों सुरक्षाकर्मी—सौरभ यादव और अजय सिंह

कैदी और दो सुरक्षाकर्मियों के एक साथ गायब होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने चारों हेड कांस्टेबलों के खिलाफ लापरवाही की रिपोर्ट दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

फरार कैदी की तलाश के लिए टीमों का गठन कर छापेमारी की जा रही है। पुलिस सुरक्षाकर्मियों के गायब होने की दिशा में भी जांच कर रही है कि वे बंदी के साथ भागे हैं या उन्हें किसी ने बंधक बनाया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0