उज्जैन: कर्नाटक के राज्यपाल बाल-बाल बचे

इंदौर से उज्जैन आ रही वीआईपी बुलेट प्रुफ कार के शनिवार रात अचानक से एक साइट के दोनों टॉयरों ...

Jul 23, 2023 - 10:59
Jul 23, 2023 - 12:53
 0  3
उज्जैन: कर्नाटक के राज्यपाल बाल-बाल बचे

उज्जैन,

इंदौर से उज्जैन आ रही वीआईपी बुलेट प्रुफ कार के शनिवार रात अचानक से एक साइट के दोनों टॉयरों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में उज्जैन जिले के नागदा निवासी कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत बाल-बाल बच गए।

यह भी पढ़ें-बाँदाः मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर का कमाल, गुर्दे के कैंसर का सफल ऑपरेशन कर बचाई महिला की जान

मिली जानकारी के अनुसार हादसा रात करीब 12.15 बजे पंथपिपलई के करीब इंदौर-उज्जैन फोरलेन पर हुआ। राज्यपाल थावरचंद गेहलोत रात करीब 11.10 की फ्लाईट से इंदौर एयरपोर्ट पर उतरे थे। यहीं से उज्जैन पुलिस अपनी वीआईपी बुलेट प्रुफ कार में उन्हें व उनके समर्थक कपिल पाल सहित दो-तीन अधिकारियों को बैठाकर उज्जैन के लिए रवाना हुए थे।

तभी रास्ते में पंथपिपलई के समीप अचानक उनकी कार के एक तरफ के दोनों टॉयरों के फटकर परखच्चे उड़ गए। गनीमत रही कि टॉयर फटने से कार ने पलटी नहीं मारी, बल्कि वह एक ही स्थान पर जाकर खड़ी हो गई। जिससे राज्यपाल गेहलोत सहित कार में सवार किसी भी व्यक्ति को चोंटे नहीं आई। हादसे के तुरंत बाद राज्यपाल गेहलोत सहित उनके समर्थक को साथ चल रही स्पेयर कार में बैठाकर कॉरकेट सहित नागदा तक छोड़ा गया।

यह भी पढ़ें--डीएम देवांगना घाटी पहुंचे कहा- 20 अगस्त तक हरहाल में पूरा हो स्लैब कार्य 

हिस

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0