उप्र सरकार ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म को किया टैक्स फ्री
उत्तर प्रदेश सरकार ने कश्मीर से विस्थापित हुए कश्मीरी पंडितों पर आधारित ''द कश्मीर फाइल्स'' फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया..
उत्तर प्रदेश सरकार ने कश्मीर से विस्थापित हुए कश्मीरी पंडितों पर आधारित ''द कश्मीर फाइल्स'' फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को यह अहम फैसला लिया है। सरकार के निर्देश के बाद ''द कश्मीर फाइल्स'' यूपी में टैक्स फ्री हो गयी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद फिल्म टैक्स फ्री कर दी गयी है। उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने इसकी पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें - योगी सरकार 2.0 में शामिल होने वाले मंत्रियों के नाम फाइनल- जानिए किसको मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह
विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित यह फिल्म इस समय देश के विभिन्न हिस्सों में धूम मचाए हुए है। बड़ी संख्या में दर्शक सिनेमाघरों में पहुंचकर देख रहे हैं। इतना ही नहीं तमाम मूवी देखने वाले लोग अन्य लोगों से यह फिल्म देखने की अपील भी कर रहे हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग लिखकर कह रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर में घटित ऐसी घटना को जानने के लिए यह फिल्म देखना जरूरी है। इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर हुई बर्बरता को दिखाया गया है।
यह भी पढ़ें - सीनियर सिटीजन महिलाओं को, यूपी की बसों में मुफ्त सफर कराने की तैयारी
यह भी पढ़ें - तीन साल से रुकी रेल पहिया निर्माण की गति अब होगी तेज़
उत्तर प्रदेश में #TheKashmirFiles फिल्म टैक्स फ्री कर दी गई है। — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 15, 2022
'कश्मीर फाइल्स' के बारे में बात करते समय ये याद करना चाहिए कि जब हिन्दुओं के साथ इतना कुछ घट रहा था, तो वे इससे कैसे निकलें।
कश्मीरी पंडित जब परेशानियों का सामना कर रहे थे, तब वहां नेशनल कॉन्फ्रेंस नीत सरकार थी और उसमें कांग्रेस शामिल थी।
- वित्त मंत्री श्रीमती @nsitharaman pic.twitter.com/uLyNRWMGpr — BJP (@BJP4India) March 15, 2022
हि.स
What's Your Reaction?
Like
2
Dislike
0
Love
2
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
2
