योगी सरकार 2.0 में शामिल होने वाले मंत्रियों के नाम फाइनल- जानिए किसको मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह

उत्तर प्रदेश में दो तिहाई से अधिक सीटें जीतकर लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रहे योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली प्रवास के..

योगी सरकार 2.0 में शामिल होने वाले मंत्रियों के नाम फाइनल- जानिए किसको मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Chief Minister Yogi Adityanath and Prime Minister Narendra Modi)

उत्तर प्रदेश में दो तिहाई से अधिक सीटें जीतकर लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रहे योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और पार्टी को राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले मंत्रियों के नाम लगभग क्या कर लिए हैं। नए मंत्रिमंडल में पुराने मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है और कई नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है। इनमें मुलायम सिंह यादव की बहू का भी नाम चर्चा में है।

यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री योगी बोले आइए, नारी शक्ति के सम्मान, सुरक्षा के लिए संकल्पित हों

दिल्ली गर्ल्स मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा लगभग पूरा हो गया है अपने प्रवास के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के बाद नए मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले मंत्रियों के नाम तय कर दिए हैं। सूत्रों की माने तो नए मंत्रिमंडल में कई पुराने मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा और नए मंत्रियों को मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी। जिन मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी उसमें कई नाम चौंकाने वाले हो सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक अपने दो दिन के ताबड़तोड़ मुलाकातों के दौर में योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ मिलकर मंत्रिमंडल के चेहरों पर चर्चा की है। इस बार योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में शुरुआती दौर में ही पूर्वांचल, बुंदेलखंड, अवध, पश्चिम और तराई का प्रतिनिधित्व वहां के जीते हुए विधायकों को मिल सकता है। 

यह भी पढ़ें - उप्र विस चुनाव : अपने बूथ के पहले वोटर बने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

जिन विधायकों को उत्तर प्रदेश में नए मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है, उसमें प्रमुख नाम सुरेश खन्ना, बेबी रानी मौर्य, श्रीकांत शर्मा, बृजेश पाठक, सतीश महाना, सिद्धार्थ नाथ सिंह, सूर्य प्रताप शाही, आशुतोष टंडन, अनुराग सिंह, असीम अरुण, राजेश्वर सिंह, आशीष पटेल, नंदकुमार नंदी और नितिन अग्रवाल का नाम फिलहाल तय माना जा रहा है।

इसके अलावा अपना दल और निषाद पार्टी के जीते हुए विधायकों की मंत्रिमंडल में भागीदारी का अनुमान है। । इनके अलावा प्रदेश अध्यक्ष बनने से पहले स्वतंत्रदेव सिंह योगी सरकार में मंत्री थे। यह चुनाव उनकी अध्यक्षता में ही लड़ा गया और बंपर तरीके से जीत हासिल हुई। इसके अलावा चर्चा रायबरेली की विधायक अदिति सिंह और भाजपा में हाल में शामिल हुई मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव को भी मंत्रिमंडल में शामिल करने की है।

यह भी पढ़ें - कोई ऐसा नाजायज काम नहीं जो सपा न करती हो : मुख्यमंत्री योगी

What's Your Reaction?

like
3
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2