होली पर तीन दिन की छुट्टी, आदेश जारी
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव द्वारा जारी आदेश के अनुसार, प्रदेश के सभी विद्यालयों में होली...

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव द्वारा जारी आदेश के अनुसार, प्रदेश के सभी विद्यालयों में होली पर्व के अवसर पर तीन दिनों का अवकाश घोषित किया गया है।
आदेश के अनुसार, 13 और 14 मार्च को होली का नियमित अवकाश रहेगा, जबकि 15 मार्च को निर्बन्धित अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश विद्यालयों की आवश्यकतानुसार प्रदान किया जाएगा।
इस आदेश के जारी होने के बाद छात्र-छात्राओं और शिक्षकों में हर्ष का माहौल है। गौरतलब है कि होली का पर्व उत्तर भारत में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, और इस अवकाश से शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को त्योहार का आनंद लेने का अवसर मिलेगा।
What's Your Reaction?






