यूपी में नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता हाउस अरेस्ट
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ईडी कार्यालय में सोमवार सुबह होने वाली पेशी से गुस्साए उत्तर प्रदेश के कांग्रेस नेताओं आराधना..
लखनऊ,
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ईडी कार्यालय में सोमवार सुबह होने वाली पेशी से गुस्साए उत्तर प्रदेश के कांग्रेस नेताओं आराधना मिश्रा मोना और नसीमुद्दीन सिद्दीकी को उनके आवासों में नजरबंद कर दिया गया है। राहुल गांधी से पूछताछ होने तक इनको नजरबंद रखा जाएगा।
लखनऊ के अलावा अन्य प्रमुख जिलों में भी कांग्रेस के नेताओं को उनके आवासों पर ही रोका गया है। उन्हें बाहर निकलने या प्रदर्शन करने की अनुमति पुलिस प्रशासन ने नहीं दी है। लखनऊ में प्रमुख कांग्रेस नेताओं के घरों के बाहर पुलिस बल को तैनात किया गया है। लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें - सीएम योगी की सुरक्षा में बड़ी चूक, आठ पुलिसकर्मी निलंबित
यह भी पढ़ें - टीवी डिबेट में हिस्सा नहीं लेंगे समाजवादी पार्टी नेता
यह भी पढ़ें - उप्र : अब भी तपिश बरकार, शनिवार को पूरब में बारिश के आसार
हि.स