हमीरपुर : ट्रक की टक्कर से बैंक प्रबंधक समेत दो की मौत

मझगवां थाने के नौरंगा गांव निवासी पुष्पेंद्र कुमार सोनी (26) आर्यावर्त बैंक की उमरिया स्थित शाखा के प्रबंधक थे। गुरुवार की शाम..

Sep 3, 2021 - 02:31
Sep 3, 2021 - 02:32
 0  5
हमीरपुर : ट्रक की टक्कर से बैंक प्रबंधक समेत दो की मौत
ट्रक की टक्कर से बैंक प्रबंधक समेत दो की मौत..

मझगवा थाना क्षेत्र में गुरुवार को ट्रक की टक्कर लगने से मोटर साइकिल सवार बैंक के प्रबंधक समेत दो लोगों की मौत हो गई।

मझगवां थाने के नौरंगा गांव निवासी पुष्पेंद्र कुमार सोनी (26) आर्यावर्त बैंक की उमरिया स्थित शाखा के प्रबंधक थे। गुरुवार की शाम को वह गांव के ही रिंकू राजपूत के साथ मोटर साइकिल से रिगवारा खुर्द गांव से लौट रहे थे।

मोटर साइकिल रिंकू चला रहा था। जलालपुर मार्ग पर अमूंद गांव के पास राठ की ओर से आ रहे ट्रक की मोटर साइकिल में भिड़न्त हो गई। हादसे में रिंकू की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि इलाज के लिए झांसी को इलाज के लिए जा रहे घायल पुष्पेंद्र ने रास्ते में दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी।

यह भी पढ़ें -  हमीरपुर : 45788 लाभार्थियों के खाते में 6,86 करोड़ की धनराशि ट्रांसफर

यह भी पढ़ें -  हमीरपुर : अनमोल के मुंह से फूटे बोल तो परिजन हुए निहाल

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1