भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी, बाँदा में दो दिवसीय समर कैंप का आयोजन
भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी में गर्मी की छुट्टियों के अवसर पर दो दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया...

बच्चों और अभिभावकों ने खेलों और गतिविधियों में दिखाया उत्साह
बाँदा। भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी में गर्मी की छुट्टियों के अवसर पर दो दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवेन्द्र कुमार ने किया। समर कैंप के पहले दिन बच्चों के लिए विभिन्न मनोरंजक और रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया। जूनियर वर्ग के बच्चों ने पूल पार्टी, वॉटर रोलर और पैडल बोट जैसी जल क्रीड़ाओं का आनंद लिया, जिससे परिसर में उल्लासपूर्ण माहौल बना रहा।
वहीं सीनियर छात्र-छात्राओं ने आर्चरी, बर्मा ब्रिज, वी-शेप ब्रिज और फुटबॉल जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स में अपना हुनर दिखाया। बच्चों ने उत्साह के साथ सहभागिता कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
खास बात यह रही कि अभिभावक भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने आर्चरी जैसे खेलों में अपनी भागीदारी निभाई और बचपन की यादें ताजा कीं। यह दृश्य सभी के लिए आनंददायक रहा।
विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती संध्या कुशवाहा ने समर कैंप के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है। यह उनके सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम होता है।
विद्यालय के अध्यक्ष माननीय शिवशरण कुशवाहा ने कहा कि समर कैंप बच्चों के लिए ‘ज्ञान का महाकुंभ’ है। खेल-खेल में सीखने की प्रक्रिया न केवल बच्चों के बौद्धिक विकास में सहायक होती है, बल्कि उनके सामाजिक और भावनात्मक पक्ष को भी सुदृढ़ बनाती है।
उन्होंने यह भी बताया कि समर कैंप के माध्यम से बच्चे नई चीजें सीखते हैं, नए अनुभव प्राप्त करते हैं और अपनी कल्पनाशीलता को विस्तार देते हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त शिक्षकगण और स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
What's Your Reaction?






