डायट शिवरामपुर चित्रकूट में दो दिवसीय नवाचार एवं टी.एल.एम. मेला संपन्न

डायट शिवरामपुर में 23 और 24 सितंबर 2024 को नवाचार एवं टी.एल.एम. (टीचिंग लर्निंग मटेरियल) मेला का सफल...

डायट शिवरामपुर चित्रकूट में दो दिवसीय नवाचार एवं टी.एल.एम. मेला संपन्न

चित्रकूट। डायट शिवरामपुर में 23 और 24 सितंबर 2024 को नवाचार एवं टी.एल.एम. (टीचिंग लर्निंग मटेरियल) मेला का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन निदेशक, एस.सी.ई.आर.टी. उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर हुआ, जिसमें जनपद के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों, डायट के प्रवक्ताओं ने अपने नवाचार, टी.एल.एम. और बेस्ट प्रैक्टिसेज का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ नवाचारों का अभिलेखीकरण कर उनकी पुस्तिका एवं डिजिटल डायरी भी तैयार की गई।

महोत्सव का उद्घाटन डायट के प्राचार्य डॉ. आदर्श कुमार त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ किया। डॉ. त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा, “नवाचार शैक्षिक व्यवस्था को जीवन्त बनाए रखने के लिए अत्यावश्यक है। इससे न केवल वर्तमान बल्कि भविष्य की चुनौतियों का समाधान भी मिलता है।” उन्होंने नवाचार को शिक्षा में गुणात्मक सुधार और समाज व राष्ट्र की प्रगति का मार्ग बताया।

कार्यक्रम में निर्णायक समिति के रूप में डॉ. दुर्गेश कुमार मिश्रा और डॉ. ओम प्रकाश (जगद्गुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय सीतापुर, चित्रकूट) का स्वागत किया गया। निर्णायकों ने चार अलग-अलग स्तरों – प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान स्तर – पर सर्वश्रेष्ठ नवाचारों का चयन किया।

प्राथमिक स्तर पर स्नेहा सोनी (प्राथमिक विद्यालय बांधी, रामनगर) को प्रथम स्थान, मयंक पटैरिया और विष्णु कुमार को संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान, और अर्चना देवी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। उच्च प्राथमिक स्तर पर अरुण कुमार श्रीवास्तव (कंपोजिट विद्यालय दुबारी) प्रथम स्थान पर रहे, जबकि गिरीश कुमार मिश्रा और साकेत बिहारी शुक्ल को क्रमश: द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। माध्यमिक स्तर पर डॉ. राजीव लोहिया (राजकीय इंटर कॉलेज, बरगढ़) को प्रथम स्थान, अंशु रानी को द्वितीय और भगवत प्रसाद मिश्र को तृतीय स्थान मिला। डायट स्तर पर मोहित कुमार सिंह को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

चयनित नवाचारों में से चार सर्वश्रेष्ठ नवाचारों को प्रदेश स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।
कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रवक्ता नीलम यादव, डायट के सभी प्रवक्ता, बेसिक और माध्यमिक के शिक्षक, कुछ प्रशिक्षु एवं अन्य स्टाफ मौजूद थे। कार्यक्रम का संयोजन और संचालन मोहित कुमार सिंह द्वारा किया गया।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0