कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन में खत्म होगा सीढ़ियों को झंझट, अब लिफ्ट का लुत्फ उठाएंगे यात्री

कोरोना महामारी जहां पूरा देश जूझ रहा था तो वहीं कुछ समय रेलवे की रफ्तार भी थम सी गई थी..

Feb 15, 2021 - 12:32
Feb 15, 2021 - 12:48
 0  3
कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन में खत्म होगा सीढ़ियों को झंझट, अब लिफ्ट का लुत्फ उठाएंगे यात्री

कानपुर, 

रेलवे द्वारा सभी प्लेटफार्मों पर लगाई गई लिफ्ट  

कोरोना महामारी जहां पूरा देश जूझ रहा था तो वहीं कुछ समय रेलवे की रफ्तार भी थम सी गई थी। लेकिन कोविड-19 के दिनों में भी सभी प्रोटोकॉल व नियमों को ध्यान रखते हुए रेलवे ने अपने यात्रियों की सुविधाओं के लिए कानपुर सेंट्रल के प्लेटफॉर्मों का कायाकल्प जारी रखा और अब वह उनको सौंपने जा रहा है।

यह जानकारी उत्तर मध्य रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी प्रयागराज मंडल अमित कुमार सिंह ने रविवार को दी। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान सेन्ट्रल स्टेशन के प्लेटफर्मों में आधुनिकीकरण का कार्य पूरा हो चुका है।

बताया कि अब सभी प्लेटफार्मों पर विश्वस्तरीय सुविधाएं यात्रियों को रेलवे द्वारा मुहैया कराई जा रही हैं। इनमें सबसे बड़ी सुविधा प्रत्येक प्लेटफार्म पर लिफ्ट की सेवा के रुप में यात्रियों को मिलेगी।

यह भी पढ़ें - रेलवे ने प्रयागराज से खजुराहो के बीच चलने वाली ट्रेन का फेरा बढ़ाया 

उन्होंने बताया कि पहले सिर्फ सिटी साइड एक नम्बर व नौ नम्बर घंटाघर की तरफ ही लिफ्ट की सेवाएं यात्रियों को मिलती थी।

अन्य प्लेटफार्म पर जाने व आने के लिए सीढ़ियों का सहारा लिया जाता था, लेकिन अब यात्रियों के लिए लिफ्ट की सुविधा सभी प्लेटफार्मों पर कर दी गई है।

इससे सबसे बड़ा लाभ बुजुर्ग, बीमार व दिव्यांग यात्रियों को होगा। वह अब सीढ़ियों के बजाए लिफ्ट से प्लेटफार्म पर आ-जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें - महोबा : इन्द्रकांत त्रिपाठी के बाद रंगदारी से परेशान एक अधिवक्ता ने गोली मारकर आत्महत्या की

बताया कि इस कार्य का लोकार्पण सोमवार को जनपद के सांसदों द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में यात्रियों के लिए और सुविधाएं मुहैया कराने के लिए रेलवे द्वारा सौन्दर्यीकरण व आधुनिक सुविधा दिए जाने की ओर कार्ययोजनाओं पर काम चल रहा है।

यह भी पढ़ें - चरखारी में फिल्माई गई हिंदी फिल्म प्रेमातुर का ट्रेलर रिलीज को तैयार

khelo aor jeeto | bundelkhand news quiz | lucky draw contest

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0