बांदा में तीन स्थानों से 10 अगस्त को निकलेगी तिरंगा रैली, 20000 लोग होंगे शामिल

आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान जनपद बांदा मुख्यालय में जिला अधिकारी के नेतृत्व में तीन अलग-अलग स्थानों से तिरंगा रैली निकाली..

Aug 8, 2022 - 09:26
Aug 8, 2022 - 10:16
 0  3
बांदा में तीन स्थानों से 10 अगस्त को निकलेगी तिरंगा रैली, 20000 लोग होंगे शामिल

आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान जनपद बांदा मुख्यालय में जिला अधिकारी के नेतृत्व में तीन अलग-अलग स्थानों से तिरंगा रैली निकाली जाएगी। जिसमें लगभग 20,000 छात्र-छात्राओं, अध्यापक आंगनवाड़ी और स्वतरू  रोजगार योजना की महिलाओं के शामिल होने का दावा किया जा रहा है। इस संबंध में जिला अधिकारी अनुराग पटेल ने बैठक करके समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए।

10 अगस्त को डीएवी कालेज से प्रस्थान करने वाली रैली के प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट, डीआईओएस और प्राचार्य बजरंग इंटर कालेज होंगे। 10000 प्रतिभागी छात्र एवं शिक्षकों के साथ दो बड़े झंडे, बैनर व बैंड के साथ प्रस्थान करेंगे। यह रैली बाबूलाल चौराहा से पुराना ओवरब्रिज-डाकघर-रोडवेज बस स्टैंड से पं. जेएनपीजी कॉलेज ग्राउंड पहुंचेगी। यहां से प्रस्थान करने वाली रैली के प्रभारी एडीएम वि/रा, बीएसए, डीपीआरओ, डीपीओ बाल विकास होंगे।

यह भी पढ़ें - बांदा नवाब और रानी लक्ष्मीबाई के बहन-भाई रिश्ते की प्रतीक उनकी तस्वीर लाल किले में सजी

6000 प्रतिभागियों के साथ यह रैली बिजलीखेड़ा-कालूकुआं-पुराना ओवरब्रिज-डाकघर- रोडवेज बस स्टैंड से पं. जेएनपीजी कॉलेज ग्राउंड पहुंचेगी। हर-घर तिरंगा रैली रामलीला मैदान से प्रस्थान करेगी। प्रभारी प्राचार्य महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय दीपाली, डिप्टी कलेक्टर श्वेता साहू, अपर सूचनाधिकारी शारदा निषाद और श्वेता गुप्ता होंगी। यह रैली रेलवे स्टेशन चौराहा होते हुए नये ओवर ब्रिज-डीआईओएस कार्यालय होते हुए पं.जेएनपीजी कॉलेज ग्राउंड पहुंचेगी। सभी रैलियां पं. जेएनपीजी कॉलेज ग्राउण्ड एकत्र होंगी।

यहां कार्यक्रम के साथ समापन होगा। हर-घर तिरंगा रैली का आयोेजन करने को उपायुक्त स्वतः रोजगार की 1000 समूह की महिलायें, उच्च शिक्षा विभाग को 2000 छात्रायें एवं शिक्षक तथा जिला विद्यालय निरीक्षक को 10000 छात्र  छात्रायें एवं शिक्षक, बेसिक शिक्षाधिकारी को 5000 छात्र छात्रायें, जिला कार्यक्रम अधिकारी को 1000 आंगनबाडी कार्यकत्री तथा स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकत्री व डीओपीवीडी 100 एवं नेहरू युवा केन्द्र को 100 छात्र छात्रायें एकत्र करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

यह भी पढ़ें - बांदा स्टेट के नवाब ने निभाया था झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की ‘राखी का फर्ज’

यह भी पढ़ें - ट्रेन भटक गई रास्ता, जाना था कहीं और पहुंच गई कहीं और, टला हादसा

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0