सुभाष चैलेंज कप : प्रयागराज ने जालौन को दो विकेट से हराया
सुभाष चैलेंज कप के ग्रुप बी का दूसरा लीग मैच प्रयागराज और जालौन के बीच खेला गया...
चित्रकूट। सुभाष चैलेंज कप के ग्रुप बी का दूसरा लीग मैच प्रयागराज और जालौन के बीच खेला गया। जालौन ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
जालौन की टीम ने निर्धारित 25 ओवर के मैच में 20.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 127 रन बनाए। ल्लेबाजी करते हुए शिवांशु 36 गेंद में 46 रन और संकल्प 22 गेंद में 22 रनो का योगदान दिया। प्रयागराज की तरफ से गेंदबाज आदर्श 5 ओवर 1 मेडेन 18 रन 3 विकेट और आशीष 4 ओवर 29 रन 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रयागराज की टीम 19.1 ओवर 8 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। बल्लेबाजी करने उतरे मयंक 13 गेंद 16 रन और हर्षित 31 गेंद 34 रन बनाए। गेंदबाजी करने आए राहुल 5 ओवर 25 रन 4 विकेट और ब्रजनन्दन 5 ओवर 23 रन 2 विकेट प्राप्त किए। प्रयागराज ने इस मुकाबले को 2 विकेट से जीत लिया। मैंन ऑफ द मैच आदर्श रहे। सदर विधायक अनिल प्रधान ने खिलाडयिों का उत्साह बढते हुए इनाम प्रदान किए। अंपायर प्रेमनारायण बउवा और दिनेश यादव दिन्नी, स्कोरर सौरभ नाहर, दीपक मिश्रा रहे। मैच उदघाटन के मुख्य अतिथि एसडीएम मानिकपुर मोहम्मद जसीम, विशिष्ठ अतिथि अजीत सिंह जिला अध्यक्ष बुंदेली सेना रहे। आज ग्रुप बी का दूसरा क्वॉटर फाइनल मैच प्रयागराज और ललितपुर के बीच खेला जाएगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
