बाँदा : 13 साल बाद पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार

पुलिस अभिरक्षा में तैनात कर्मियों की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर राइफल लूटकर फरार हुए एक लाख रुपये के इनामी अभियुक्त को...

Dec 27, 2025 - 10:55
Dec 27, 2025 - 10:57
 0  47
बाँदा : 13 साल बाद पुलिस मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार

पुलिस कर्मियों की आंखों में मिर्च का पाउडर झोंक कर लूट ली थी राइफल

बांदा। पुलिस अभिरक्षा में तैनात कर्मियों की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर राइफल लूटकर फरार हुए एक लाख रुपये के इनामी अभियुक्त को 13 वर्ष बाद जनपद बांदा की एसओजी और थाना मटौंध पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया।

गौरतलब है कि अभियुक्त 08 अगस्त 2012 को न्यायालय कर्वी, जनपद चित्रकूट से पेशी के बाद जिला कारागार बांदा लाया जा रहा था। इसी दौरान उसने पुलिस अभिरक्षा में तैनात जवानों की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर सरकारी राइफल लूटी और फरार हो गया था। इस मामले में थाना अतर्रा पर धारा 222/223/224/225/392 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था। तभी से अभियुक्त फरार चल रहा था।

शुक्रवार को मिली मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई

शुक्रवार को थाना मटौंध पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम भूरागढ़ बाईपास क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सोना खदान के पास एक संदिग्ध व्यक्ति तमंचा लेकर बैठा हुआ है और शराब पी रहा है।

सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर अभियुक्त को पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान अभियुक्त ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया।

अस्पताल में भर्ती, हालत खतरे से बाहर

घायल अभियुक्त को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत खतरे से बाहर है।

पूछताछ में हुई पहचान

पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना नाम संदीप पुत्र शिव अवतार, उम्र 49 वर्ष, निवासी ग्राम खोह, थाना कोतवाली कर्वी, जनपद चित्रकूट बताया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभियुक्त की गिरफ्तारी पर अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने शुक्रवार की रात बताया कि अभियुक्त को सोना खदान, भूरागढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। अभियुक्त के साथ 12 अन्य बदमाश भी पुलिस हिरासत से फरार हो गए थे जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0