गुणवत्तापरक होने चाहिए पर्यटन विकास के निर्माण कार्य : डीएम

डीएम पुलकित गर्ग ने यूपी प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लि, इकाई-13 बाँदा के द्वारा निर्मित कराये जा रहे कामदगिरि परिक्रमा मार्ग पर...

Dec 30, 2025 - 10:57
Dec 30, 2025 - 10:57
 0  1
गुणवत्तापरक होने चाहिए पर्यटन विकास के निर्माण कार्य : डीएम

स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यो का लिया जायजा

चित्रकूट। डीएम पुलकित गर्ग ने यूपी प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लि, इकाई-13 बाँदा के द्वारा निर्मित कराये जा रहे कामदगिरि परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धालुओं के सुविधार्थ सांस्कृतिक एवं शहरी कायाकल्प व अवस्थापना सम्बन्धी पर्यटन विकास कार्य, कामदगिरि महाआरती स्थल का पर्यटन विकास, कामदगिरी परिक्रमा मार्ग पर स्थित कुण्ड के सौन्दर्थीकरण आदि के कायों का स्थलीय निरीक्षण किया।

कामदगिरि परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुविधार्थ सांस्कृतिक एवं शहरी कायाकल्प व अवस्थापना सम्बन्धी पर्यटन विकास कार्य के निरीक्षण के समय परिक्रमा मार्ग पर केविल ट्रेन्च, आरसीसी, नाली की खुदाई, पीसीसी एवं सरिया बांध कर कंक्रीट की ढलाई का कार्य प्रगति पर पाया गया। साथ ही कामदगिरी मार्ग पर पत्थर लगाने के लिए सामग्री आपूर्ति किये जाने एवं मार्ग पर स्टोन बिछाने का कार्य प्रगति पर मिला। इस दौरान कार्यदायी संस्था के उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि परिक्रमा मार्ग पर बनायी जा रही स्ट्रोम वाटर डे्न निर्माण कार्य का स्लोप प्रापर तरीके से किया जाये। निर्माण कार्यों में मैन पावर बढाकर अपेक्षित प्रगति लाते हुए समयान्तर्गत गुणवत्तापरक निर्माण कार्य पूर्ण करायें। 

कामदगिरि महाआरती स्थल के पर्यटन विकास कार्यों के अन्तर्गत मौके पर कराये जा रहे निर्माणाधीन नाला के रिटेनिंग वाल का कार्य, शेड का स्ट्रक्चर कार्य तथा आरती स्थल के चबूतरे एवं फर्श में पीसीसी व बाउण्ड्रीवाल का स्ट्रक्चर आदि के कार्यों के अवलोकन के उपरान्त सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आरती स्थल में लगाये जाने वाले रेड स्टोन पत्थरों के पैर्टन को दिखाने के पश्चात ही अग्रेतर निर्माण कार्य कराया जाये। साथ ही कागदगिरी परिक्रमा मार्ग का पर्यटन विकास अन्तर्गत कराये जा रहे पूर्ण कार्यों के रखरखाव के लिए नगर पालिका परिषद को नियमानुसार परियोजना से संबन्धित अभिलेखों के साथ अविलम्ब हस्तगत किये जाने के निर्देश दिये। इसके अलावा कागदगिरी परिक्रमा गार्ग पर स्थित कुण्ड के सौन्दर्याकरण कार्यों के निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया है कि कार्य 15 अक्टूबर को पर्यटन विभाग को हस्तानान्तरित किया जा चुका है। जिलाधिकारी द्वारा पर्यटन विभाग के अधिकारियों को पूर्ण हस्तानान्तरित परियोजना के रखरखाव के लिए नगर पालिका परिषद कर्वी को दो से तीन दिवस में नियमानुसार हस्तगत किये जाने के निर्देश दिये गये। इस दौरान उप निदेशक पर्यटन आरके रावत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी लाल जी यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0