महोबा में पुलिस का खौफनाक हंटर जारी, दूसरे दिन भी एनकाउंटर
महोबा जनपद में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का सख्त रुख लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह के कड़े निर्देशों...
शातिर बदमाश वारिस उर्फ लुच्ची मुठभेड़ में घायल, गला हुआ सोना व नकदी बरामद
अस्पताल में कैमरे के सामने मुस्कुराता दिखा बदमाश
महोबा। महोबा जनपद में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का सख्त रुख लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह के कड़े निर्देशों के क्रम में पुलिस ने लगातार दूसरे दिन बड़ी मुठभेड़ की कार्रवाई करते हुए शहर के शातिर अपराधी वारिस मंसूरी उर्फ लुच्ची को गोली मारकर घायल कर दिया। चोरी की बड़ी वारदात में फरार चल रहे बदमाश के पास से गला हुआ सोना, नकदी, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं।
शहर कोतवाली प्रभारी मनीष पांडेय पुलिस टीम के साथ यशोदा नगर क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पैदल आता दिखाई दिया। पुलिस वाहन को देखते ही वह झाड़ियों की ओर भागने लगा। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर बदमाश ने तमंचा निकालकर गालियां देते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। कोतवाली प्रभारी द्वारा की गई फायरिंग में गोली बदमाश के बाएं पैर में जा लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे मौके पर ही काबू में लेकर इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
पूछताछ में चोरी की वारदात का खुलासा
पूछताछ में बदमाश ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथियों भविष्य सेन और पीयूष राजपूत के साथ मिलकर 30 नवंबर को सत्तीपुरा निवासी प्रदीप बादल के घर चोरी की थी। पुलिस ने बदमाश के पास से चोरी किए गए सोने को गलाकर बनाए गए छह टुकड़े तथा उन्हें बेचकर प्राप्त 95 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। इसके साथ ही एक अवैध तमंचा व कारतूस भी जब्त किया गया है।
कैमरे के सामने मुस्कुराता रहा बदमाश
बदमाश का दुस्साहस उस समय देखने को मिला जब घायल अवस्था में अस्पताल पहुँचने पर भी वह मीडिया कैमरों के सामने मुस्कुराता नजर आया। उसके चेहरे पर न तो कानून का डर दिखा और न ही जेल जाने का भय। महोबा और बांदा जनपद में एक दर्जन से अधिक मुकदमों में वांछित यह शातिर अपराधी अब पुलिस की गिरफ्त में है।
पुलिस अधीक्षक ने मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम की साहसिक कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ इसी तरह सख्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।
रिपोर्ट : अजय श्रीवास, महोबा...
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
