शारदा ऐप के नोडल शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ
विभिन्न कारणों से आउट ऑफ स्कूल हुए बच्चों के चिन्हांकन व उनका आयु संगत कक्षा में नामांकन के उपरांत संघनित पाठ्य पाठ्यक्रम...
चित्रकूट। विभिन्न कारणों से आउट ऑफ स्कूल हुए बच्चों के चिन्हांकन व उनका आयु संगत कक्षा में नामांकन के उपरांत संघनित पाठ्य पाठ्यक्रम के अनुरूप उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोडने के लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार विकासखंड रामनगर के समस्त 157 विद्यालयों के शारदा ऐप के नोडल शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण बीआरसी रामनगर पर प्रारंभ हुआ। प्रथम चक्र में 50-50 के दो बैच में कुल 100 नोडल शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया जा रहा है।
प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी एनपी सिंह ने समस्त प्रतिभागी नोडल शिक्षकों को आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिन्हांकन व नामांकन के उपरांत उन्हें शिक्षा के मुख्य धारा में जोडने के लिए संघनित पाठ्यक्रम पर आधारित शिक्षण कार्य करने के संबंध में प्रोत्साहित किया गया तथा अपील की गई की समस्त नोडल शिक्षक ऐसे बच्चों की पारिवारिक स्थितियों का गहनता से विश्लेषण करें तथा उसके आधार पर कारण व निवारण के सम्बन्ध में अपनी एक संक्षिप्त रिपोर्ट भी तैयार करें। अभिभावकों को जागरूक और प्रोत्साहित करके ही समस्त बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा से जोडा जा सकता है। यह प्रशिक्षण विकासखंड रामनगर के अंतर्गत कार्यरत एआरपी विराग कुमार, राजेश कुमार यादव, अवनीश कुमार पांडेय एवं दीपक कुमार गुप्ता द्वारा संचालित किया जा रहा है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
