लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। आज से चलने वाली पछुआ हवाओं के कारण ठंड में और इजाफा होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे शीतलहर जैसी स्थिति बन सकती है।
कई जिलों में स्कूल बंद, प्रशासन अलर्ट
बढ़ती ठंड को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में एहतियातन स्कूलों को बंद कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।
यह भी पढ़े : बाँदा : स्वराज कॉलोनी में मंदिर के सामने मिला गोवंश का कटा सिर, आक्रोशित हिंदू संगठनों ने किया सड़क जाम
कहीं कड़ाके की ठंड तो कहीं घना कोहरा
सोमवार को प्रदेश में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिले। कहीं कड़ाके की ठंड ने लोगों को घरों में कैद रखा तो कहीं घने कोहरे ने जनजीवन और यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया। मंगलवार को तराई के अधिकांश इलाकों में दोपहर तक धूप नहीं निकल सकी, जिससे ठंड और अधिक महसूस की गई।
आज भी कोहरे और धुंध के साथ दिन की शुरुआत
आज भी प्रदेश के कई जिलों में सुबह घने कोहरे और धुंध के साथ दिन की शुरुआत हुई। मौसम विभाग ने तराई क्षेत्र के 18 जिलों के लिए घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
20 जिलों में शीत दिवस की चेतावनी
मौसम विभाग ने 20 जिलों में शीत दिवस घोषित होने की संभावना जताई है, जहां दिन के तापमान में भारी गिरावट हो सकती है। लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने और गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़े : दिल्ली से बड़ी खबर : 26 दिसंबर से रेल किराए में इजाफा
दृश्यता शून्य, यातायात प्रभावित
घने कोहरे के कारण मंगलवार सुबह प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, गोरखपुर, आगरा, बरेली, सहारनपुर और गाजियाबाद में दृश्यता लगभग शून्य हो गई, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित रहा।
प्रशासन और मौसम विभाग ने नागरिकों से सतर्क रहने, आवश्यक सावधानियां बरतने और मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखने की अपील की है।