कुरारा ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक संपन्न, विभागीय योजनाओं की दी गई जानकारी

स्थानीय विकास खंड परिसर स्थित ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख...

Dec 30, 2025 - 17:44
Dec 30, 2025 - 17:47
 0  19
कुरारा ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक संपन्न, विभागीय योजनाओं की दी गई जानकारी

कुरारा (हमीरपुर)। स्थानीय विकास खंड परिसर स्थित ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख आशीष पालीवाल ने की। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं एवं कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रस्तुत की।

बैठक के दौरान एडीओ पंचायत धर्मेंद्र पाल ने ग्राम विकास विभाग द्वारा संचालित शौचालय योजना की जानकारी दी। वन विभाग के अधिकारियों ने वृक्षारोपण एवं नर्सरी से जुड़ी योजनाओं पर प्रकाश डाला। विद्युत विभाग के अवर अभियंता दयानंद ने विद्युत उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत सरचार्ज में दी जा रही छूट के बारे में अवगत कराया।

मनकी कला गांव की प्रधान ने सार्वजनिक स्थान पर लगी हाई मास्ट लाइट का कनेक्शन न होने की शिकायत रखी। वहीं आंगनवाड़ी की मुख्य सेविका ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी साझा की। नलकूप विभाग एवं सार्वजनिक राशन वितरण से जुड़े अधिकारियों के बैठक में अनुपस्थित रहने पर ब्लॉक प्रमुख ने नाराजगी जताई।

समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी द्वारा पेंशन योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गई। बैठक के अंत में सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। ब्लॉक प्रमुख आशीष पालीवाल ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी शिवनारायण कश्यप, एपीओ मनरेगा, सचिव नीरज सचान, जमाल अहमद, बलजीत कुमार, ओमप्रकाश प्रजापति, शिखा, मधु गुप्ता, निशा सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र सैनी व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : अखिलेश सिंह गौर, (कुरारा) हमीरपुर...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0