17 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारण अज्ञात
जनपद के कमासिन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सांडा सानी में सोमवार सुबह एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां 17 वर्षीय किशोरी ने फांसी...
कमासिन थाना क्षेत्र के ग्राम सांडा सानी की घटना, पुलिस जांच में जुटी
बांदा। जनपद के कमासिन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सांडा सानी में सोमवार सुबह एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां 17 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान रामचंद्र वर्मा की पुत्री आरती (17) के रूप में हुई है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
परिजनों के अनुसार सोमवार सुबह करीब 10 बजे आरती ने घर में खाना बनाकर पूरे परिवार को खिलाया था। इसके बाद उसके पिता रामचंद्र वर्मा और मां प्रेम कली रिश्तेदारी में चले गए, जबकि 19 वर्षीय भाई अंकित खेत की जुताई करने गया था। घर में उस समय दादी गोल्हरी (70) और दो छोटी बहनें नीतू (11) व रीना (8) मौजूद थीं। आरती ने दोनों छोटी बहनों को रुपये देकर दुकान भेज दिया।
करीब 11 बजे आरती ने घर के अंदर का दरवाजा बंद कर सीढ़ी के सहारे ऊपर चढ़कर बांस में दुपट्टा बांधकर फंदा बनाया और फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
कुछ देर बाद जब दोनों छोटी बहनें वापस लौटीं तो उन्होंने घर का दरवाजा अंदर से बंद पाया। काफी देर तक आवाज देने के बावजूद जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने बाहर जाकर मोबाइल फोन से भाई अंकित को सूचना दी। मौके पर पहुंचे अंकित ने दरवाजा बंद होने पर कुछ ईंटें हटाकर अंदर प्रवेश किया, जहां उसने आरती को फंदे से लटका हुआ पाया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बांदा भेज दिया। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक रामधार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है और आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
मृतका के पिता रामचंद्र वर्मा ने भी किसी प्रकार के पारिवारिक विवाद या कारण से इनकार किया है। उन्होंने बताया कि मकान की दीवारें खड़ी थीं लेकिन छत नहीं पड़ी थी, ऊपर बांस बांधकर पन्नी डाली गई थी, उसी बांस के सहारे आरती ने यह कदम उठाया।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
