झाँसी में दर्दनाक हादसा : पेपर दिलाने जा रहे भाई-बहन को बस ने कुचला
मोठ थाना क्षेत्र निवासी महेंद्र बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में चल रही परीक्षा में अपनी बहन शिवानी के साथ शुक्रवार की सुबह बाइक से...

कानपुर- झांसी राजमार्ग पर तेज रफ्तार से आ रही रोडवेज बस ने बाइक सवार पेपर दिलाने जा रहे भाई और उसकी बहन को कुचल दिया। घटना स्थल पर ही बाइक सवार भाई-बहन की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मोठ थाना क्षेत्र निवासी महेंद्र बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में चल रही परीक्षा में अपनी बहन शिवानी के साथ शुक्रवार की सुबह बाइक से परीक्षा दिलाने के लिए झांसी आ रहा था। जब वह बड़ागांव से निकलकर राजमार्ग पर स्थित ग्राम दिगारा के पास पहुंचा, तभी उसके आगे चल रही बस ने अचानक ब्रेक लगा दिया गया। इससे महेंद्र को भी अपनी बाइक के ब्रेक लगाकर रुकना पड़ा।
यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड को मिली बड़ी सौगात : यहाँ दो और रैक प्वाइंट बनेंगे, खजुराहो बनेगा वर्ल्ड क्लास स्टेशन
इसके चलते पीछे से आ रही रोडवेज बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों भाई बहन बाइक समेत सड़क पर जा गिरे और बस दोनों को रौंदती हुई निकल गई। घटना में दोनों भाई-बहन की मौके पर मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
यह भी पढ़ें - पिता ने 17 वर्षीय बेटी को घर के पीछे कर दिया था दफन, पुलिस ने निकाला शव
हि स
What's Your Reaction?






